Move to Jagran APP

Nawazuddin Siddiqui Birthday: बुढ़ाना कस्‍बे की गलियों से निकलकर सितारा बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, घर आने पर खेतों में बहाते हैं पसीना

Nawazuddin Siddiqui Birthday उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्‍बा निवासी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पिछले 21 वर्ष में 50 से अधिक फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके नवाजुद्दीन जमीन से जुड़े हैं। मुंबई से पैतृक घर आने पर खेतों में परिश्रम करते हैं।

By Parveen VashishtaEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 08:00 AM (IST)
Nawazuddin Siddiqui Birthday: बुढ़ाना कस्‍बे की गलियों से निकलकर सितारा बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, घर आने पर खेतों में बहाते हैं पसीना
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने खेत पर

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। कवि दुष्यंत कुमार की लिखी पंक्ति "कौन कहता आसमां में छेद नहीं हो सकता, जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो'... सिने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जीवन संघर्ष पर खूब जमती है। बुढ़ाना की गलियों से निकलकर नवाज ने मायानगरी में अलग पहचान बनाई है। नवाज जिले के साथ स्वजन का नाम रोशन कर रहे हैं। मेहनत का हथौड़ा चलाकर सिनेमा के इस दशरथ मांझी ने मुश्किलों का पहाड़ तोड़ा है। इन सबके बीच उनका दिल और दिमाग अपने गांव, खेत-खलियानों में भी रहता है। अपने पैतृक स्थान से नवाज बेहद लगाव रखते हैं।

loksabha election banner

पहले वाचमैन रहे, उसके बाद सिनेमा सितारा

19 मई को नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन हैं। बुढ़ाना के काजीवाड़ा मोहल्ले में जमींदार परिवार में जन्मे नवाज को बचपन से ही कलाकारी का शौक रहा है। बुढ़ाना क्षेत्र में हाईस्कूल-इंटर की पढ़ाई के करने के बाद हरिद्वार के गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय से बीएससी की। इसके बाद दिल्ली में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में कोर्स किया। इसके बाद मुंबई का रुख किया। यहां सिनेमाई सितारों से जगमग मायानगरी में पहचान और काम इतना आसान नहीं रहा। नवाजुद्दीन निरंतर मेहनत करते रहे और आगे बढ़ने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच पेट पालने के लिए नवा ज ने एक कंपनी में वाचमैन की नौकरी की। वर्ष 1999 में आई आमिर खान अभिनीत फिल्म सरफरोश में छोटी सा रोल निभाया। इसके बाद कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। सिनेमा में अपने कदम जमाने की ठानकर वह मेहनत के साथ संघर्ष पर अडिग रहे। ढाई दशक की मेहनत के बाद नवाजुद्दीन सफलता की सीढ़ियां चढ़कर सिनेमा के सितारा बन गए।

गैंग्स आफ वासेपुर से पहचान, माउंटेनमैन से सफलता

सिनेमा की बुलंदियों पर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का शुरुआती दौर खराब रहा। वर्ष 2013 में आई गैंग्स आफ वासेपुर में अपने करिश्माई अंदाज में अभिनय के दम पर उन्होंने सफलता का मुकाम छू लिया। उनके डायलाग बोलने के अंदाज सबको भाते हैं। यहां से उनके फिल्मी करियर को उठान मिला, जो निरंतर सीढ़ियां चढ़ते चला गया। अब अभिनेता नवाज 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

ये हैं प्रमुख फिल्में

माउंटेनमैन, फिरकी अली, तलाश, रात अकेली है, लंच बाक्स, किक, हीरोपंती-2, बजरंगी भाईजान, रमन राघव, हरामखोर, मोम, बदलापुर के अलावा वेब सीरीज सीरियस मेन व सीक्रेड गेम्स आदि प्रमुख हैं।

खेत में चलाते हैं फावड़ा

नवाजुद्दीन कोविड-19 संक्रमण काल में वर्ष 2020 और 21 में अपने पैतृक गांव बुढ़ाना में रहे हैं। यहीं पर सादगी के साथ जन्मदिन मनाया। अभिनेता को गांव की गलियों के साथ अपने खेत-खलिहानों में घूमने का भी शौक है। वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी फसलों की स्वयं सिंचाई के साथ नलाई, जुताई की थी। इसके अलावा गर्मियों में ट्यूबवेल पर नहाने का लुत्फ उठाया। 

कान्स फिल्म महोत्सव और अफवाह की शूटिंग में लगे

बालीवुड अभिनेता के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वर्तमान में नवाजुद्दीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ फ्रांस के कान्स फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यहां से लौटने के बाद वह अपनी फिल्म अफवाह की शूटिंग राजस्थान के अलवर में आरंभ करेंगे। उनके साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.