नवरात्र पर ट्रेनों में मिल रहा व्रत का खाना, यात्री प्रसन्न
नवरात्र पर ट्रेनों में व्रत का भोजन मिल रहा है। शताब्दी में आ रहे एक यात्री ने मेरठ स्टेशन पर व्रत का खाना ऑर्डर किया। यात्र को ट्रेन में खाना दिया गया।

मेरठ (जेएनएन)। अब ट्रेनों में भी व्रत का खाना मिलना शुरू हो गया। बस आपको अपनी पसंद बतानी होगी। इसके बाद आपको सीट पर व्रत का खाना उपलब्ध हो जाएगा। इसकी सुविधा सिटी स्टेशन पर उपलब्ध है। देहरादून से नई दिल्ली को जाने वाली शताब्दी में यात्री ने व्रत के खाने का ऑर्डर किया तो सिटी स्टेशन पर स्थित विवेकानंद दास कैटरिंग कंपनी ने यात्री के पसंद के अनुसार उसकी सीट पर जाकर ट्रेन के सिटी स्टेशन पहुंचने पर खाना डिलीवर कर दिया।
शताब्दी में पहुंचा ऑर्डर
फरीदाबाद निवासी नीतू अपने निजी कार्य से देहरादून गए हुए थे। वह बुधवार शाम को शताब्दी से देहरादून से नई दिल्ली जा रहे थे। व्रत होने के कारण उन्होंने शताब्दी के कैटरिंग स्टॉफ से सात्विक भोजन की डिमांड की लेकिन ट्रेन में भोजन उपलब्ध नहीं हो सका। इसके बाद कैटरिंग स्टॉफ ने सिटी स्टेशन पर स्थित विवेकानंद दास कैटरिंग का मोबाइल नंबर दिया। यात्री नीतू ने मोबाइल नंबर से सिटी स्टेशन पर फोन मिलाया तो यहां सात्विक भोजन उपलब्ध होने के बारे में बताया गया।
व्रत के खाने में यह उपलब्ध
यात्रियों के डिमांड के आधार पर सात्विक भोजन तैयार किया जा रहा है। सिटी स्टेशन की कैटरिंग में कुट्टु की पकौड़ी, साबुदाने की खिचड़ी, आलू, हलवा, दही, फल आदि की सुविधा दी जा रही है। जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इसकी सुविधा मिल सके।
60 रुपये का रहा पहला ऑर्डर
सिटी स्टेशन के ट्रेन साइड वेंडिंग इंचार्ज तरुण यादव ने बताया कि यात्री की डिमांड पर शताब्दी के कोच नंबर सी-11 में सीट नंबर 10 पर आलू, दही ओर एक सेब पैक किया गया। इसकी कीमत 60 रुपये हुई। शताब्दी के बुधवार रात 9.27 पर पहुंचते ही यात्री की सीट पर पैक व्रत के खाने का ऑर्डर भेज दिया गया।
शताब्दी में पहुंचा ऑर्डर
फरीदाबाद निवासी नीतू अपने निजी कार्य से देहरादून गए हुए थे। वह बुधवार शाम को शताब्दी से देहरादून से नई दिल्ली जा रहे थे। व्रत होने के कारण उन्होंने शताब्दी के कैटरिंग स्टॉफ से सात्विक भोजन की डिमांड की लेकिन ट्रेन में भोजन उपलब्ध नहीं हो सका। इसके बाद कैटरिंग स्टॉफ ने सिटी स्टेशन पर स्थित विवेकानंद दास कैटरिंग का मोबाइल नंबर दिया। यात्री नीतू ने मोबाइल नंबर से सिटी स्टेशन पर फोन मिलाया तो यहां सात्विक भोजन उपलब्ध होने के बारे में बताया गया।
व्रत के खाने में यह उपलब्ध
यात्रियों के डिमांड के आधार पर सात्विक भोजन तैयार किया जा रहा है। सिटी स्टेशन की कैटरिंग में कुट्टु की पकौड़ी, साबुदाने की खिचड़ी, आलू, हलवा, दही, फल आदि की सुविधा दी जा रही है। जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को इसकी सुविधा मिल सके।
60 रुपये का रहा पहला ऑर्डर
सिटी स्टेशन के ट्रेन साइड वेंडिंग इंचार्ज तरुण यादव ने बताया कि यात्री की डिमांड पर शताब्दी के कोच नंबर सी-11 में सीट नंबर 10 पर आलू, दही ओर एक सेब पैक किया गया। इसकी कीमत 60 रुपये हुई। शताब्दी के बुधवार रात 9.27 पर पहुंचते ही यात्री की सीट पर पैक व्रत के खाने का ऑर्डर भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।