गंगानगर-मेरठ, जागरण टीम। बेखौफ बदमाशों ने रक्षापुरम निवासी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सेवानिवृत्त) की सेंट्रो कार रात के अंधेरे में घर के बाहर से चोरी कर ली। सुबह सवेरे उठकर देखा तो घटना का पता लगा। बदमाशों की करतूत घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसीएओ के पुत्र भाजपा नेता ने गंगानगर थाने पर घटना की वीडियो फुटेज की कापी देतेे हुए तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
दो वर्ष रिटायर हुए थे
रक्षापुरम सेक्टर तीन में डा. गौरीकांत सपरिवार रहते हैं। वह दो वर्ष पूर्व चिकित्सा विभाग में एसीएमओ से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पुत्र साहिल शर्मा भाजपा पश्चिम उप्र चुनाव प्रबंधन विभाग के सह-संयोजक भी हैं। मंगलवार को गंगानगर थाने पहुंचे साहिल शर्मा ने बताया कि कल शाम उन्होंने सेंट्रो जिंग कार संख्या यूपी 15 एके 0777 घर के बाहर खड़ी थी। सुबह उठकर देखा तो कार अपनी जगह नहीं थी। इसके बाद उन्होंने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया तो घटना का पता लगा।
मुकदमा दर्ज कर शुरू की छानबीन
सोमवार देर रात्रि 1:55 बजे दो बदमाश कार से पहुंचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने 15 मिनट में कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 2:10 बजे कार लेकर भाग गए। साहिल शर्मा ने थाने पर तहरीर दी है। एसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें...
13 साल पहले 15 हजार में खरीदा था वीआइपी नंबर
साहिल शर्मा ने बताया कि जिस सेंट्रो जिंग कार को बदमाशों ने चोरी किया है। उसका पंजीकरण नंबर यूपी 15 एके 0777 है। इस नंबर को 13 साल पहले 15 हजार रुपये का भुगतान कर हासिल किया था।