Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर लौटे मेरठ के मेधावी

यूपी बोर्ड आइसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र- छात्राओं का रविवार को लखनऊ में सम्मान हुआ। मेरठ

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Sep 2019 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 02 Sep 2019 06:37 AM (IST)
मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर लौटे मेरठ के मेधावी
मुख्यमंत्री से सम्मानित होकर लौटे मेरठ के मेधावी

जेएनएन मेरठ। यूपी बोर्ड, आइसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के टॉपर छात्र- छात्राओं का रविवार को लखनऊ में सम्मान हुआ। मेरठ से गए 27 छात्र- छात्राएं इस सम्मान के गवाह बने। कुछ मेधावियों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से सम्मानित किया। अपने सम्मान से गदगद मेरठ के मेधावी आगे भी बेहतर करने की प्रेरणा लेकर लखनऊ से लौटे। नेशनल टॉपर में शामिल रहे मेरठ के मेधावियों को एक- एक लाख रुपये का चेक मिला।

loksabha election banner

लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह के लिए मेरठ से 24 छात्र- छात्राएं बस से गए थे, जबकि तीन छात्र- छात्राएं अपने परिजनों के साथ गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार ने छात्रों के लिए बस का प्रबंध कराया था। मेरठ जिले से यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं के 23 और सीबीएसई के चार छात्र- छात्राएं सम्मानित हुए। सीबीएसई 12वीं में मेरठ और नेशनल टॉपर में शामिल दिव्या ने फोन पर बताया कि रविवार का दिन यादगार रहेगा। उत्साहित और रोमांचित करने वाला अनुभव रहा। मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मानित होने पर बहुत खुशी हुई। दिव्या ने बताया कि जब मैं स्टेज पर पहुंची तो लखनऊ की परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। मुख्यमंत्री से नए प्लान के विषय में वार्ता भी की। मेरठ से अन्य मेधावियों ने माना कि इस सम्मान के बाद उन्हें और अच्छा करने की प्रेरणा मिली है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार ने मेरठ के मेधावियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी की। प्रदेश में सीबीएसई में टॉप-10 में शामिल छात्र- छात्राओं को एक- एक लाख रुपये मिले। मेरठ के सीबीएसई के चारों मेधावियों को एक- एक लाख रुपये का चेक और टेबलेट मिला। जबकि मेधावियों के अभिभावकों को पगड़ी और पटका देकर सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड के छात्रों को 21-21 हजार रुपये का चेक और टेबलेट मिला।

मेरठ की ये मेधावी सम्मानित

सीबीएसई बोर्ड --

नाम कक्षा प्राप्तांक स्कूल

वत्सल वाष्र्णेय 10 499 दीवान पब्लिक स्कूल

दिव्या अग्रवाल 12 497 एमपीजीएस शास्त्रीनगर

वंशिका भगत 12 497 एमपीजीएस शास्त्रीनगर

अनन्या गोयल 12 497 केएल इंटरनेशनल स्कूल

यूपी बोर्ड:::

दसवीं के टॉपर्स

नाम प्राप्तांक स्कूल

अर्जुन पंवार 550 बीबीएस मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर

निधि 548 होली बाल हायर सेकेंडरी स्कूल खानपुर मेरठ

हर्ष मालिया 541 सुभाष इंटर कॉलेज शिवनगर मोदीपुरम

अनमोल 535 संस्कार अकादमी इंटर कॉलेज मवाना

प्रज्ञा सिंह 533 आदर्श बालिका इंटर कॉलेज भैंसा मेरठ

सौम्या कौशिक 532 बीबीएस मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर

वंशिका 530 राजेश पायलट इंटर कॉलेज रानी नंगला मेरठ

निदा 530 स्टार अल फलह इंटर कॉलेज किठौर

सुमित शर्मा 530 आदर्श बाल इंटर कॉलेज पूठ खास

आशीष कुमार 529 एसडी इंटर कॉलेज सदर

रोशनी सक्सेना 529 सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट

कार्तिक 529 बीबीएसएस मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर

खुशी 529 सरस्वती वीएम हायर सेकेंडरी स्कूल मवाना

12वीं के टॉपर्स

नाम प्राप्तांक स्कूल

प्रियांशु 442 बीबीएसएस मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर

मयंक 440 नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज कृष्णानगर

युक्ता चौहान 431 एएस इंटर कॉलेज मवाना

अदिति 429 एएस इंटर कॉलेज मवाना

सारिका सिंह 427 नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज कृष्णानगर

अंशुल कुमार 426 डीएन इंटर कॉलेज

निखिल सोनकर 424 एसडी इंटर कॉलेज

निशांत कंसल 422 सनबीम इंटर कॉलेज अब्दुल्लापुर

अक्षिता 421 सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ानागेट

सोनिया 421 बीबीएसएस मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.