Weather Update Meerut: बेमौसम बरसात ने भीषण गर्मी के तेवर किए 'ठंडे', आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
Meerut Weather Update मेरठ में शनिवार को आंधी और बरसात से जनजीवन प्रभावित रहा। मई के महीने में हुई बारिश ने तापमान को गिरा दिया। तपती दोपहर के साथ रात का तापमान भी गिरा है। आने वाले दो दिन और राहत भरे रहेंगे।