जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ): उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। जिले के दौराला के रूहासा गांव में चार दिन पूर्व सोशल मीडिया पर पेट के रोग की देसी दवा बनाने की विधि देखकर मां-बेटे ने दवा बनाकर उसका सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर मां-बेटे को दिल्ली के सफरदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार रात को दोनों की मौत हो गई। मृतका के पति ने दौराला थाने में तहरीर दी है।
हालत बिगड़ने पर सफदरजंग अस्पताल में कराया था भर्ती
दौराला थाना क्षेत्र में गांव रूहासा निवासी मुज्जमिल ने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व उसकी 55 वर्षीय पत्नी अहसानी और 24 वर्षीय पुत्र मुज्जकिल ने इंटरनेट मीडिया पर पेट बीमारी की देसी दवा बनाने की विधि की जानकारी प्राप्त की थी। उन्होंने खुद यह दवा बनाकर उसका सेवन किया था। जिसके बाद मां-बेटे की हालत बिगड़ने लगी थी। स्वजन ने मां-बेटे को गंभीर स्थिति में दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात को पहले मां, फिर पुत्र की मौत हो गई। पीड़ित मुज्जमिल ने तहरीर दौराला थाने में दी।
रूहासा गांव में चार दिन पूर्व पेट के रोग की देसी दवा खाई थी
दौराला इंस्पेक्टर आरके पचौरी ने बताया कि रूहासा गांव में मां-बेटे ने इंटरनेट मीडिया पर देख कर देसी दवा बनाकर खायी थी। दोनों की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हुई है। मृतका के पति ने प्रकरण की तहरीर दी है।