मेरठ, जेएनएन। Petrol Diesel Rate Meerut बढ़ती सर्दी के मौसम में मेरठवासियों के लिए यह राहत की बात है कि नवंबर माह में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बरकरार है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इस कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 2.16 डॉलर या 2.41 प्रतिशत गिरकर 87.62 डॉलर पर पहुंच गया है। लेकिन बीते दिनों सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हुई थी।
रविवार को इस प्रकार रहे रेट
27 नवंबर 2022, रविवार को पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.49 रुपये प्रति लीटर रहे। वेस्ट यूपी में करीब पांच महीने से पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर ही बने हुए है। पेट्रो उत्पादों के दामों अभी कोई बदलाव होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। हालांकि कुछ अन्य राज्यों के शहरों में दामों में अंतर जरूर आया है लेकिन मेरठ में पेट्रो उत्पादों के दामों में स्थिरता बरकरार है। बता दें कि बीते दिनों अमूल ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। इस बीच शहर में सीएनजी के दाम एक रुपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। अब सीएनजी 89 रुपये से बढ़कर 90 रुपये हो गई है।
कच्चे तेल की कीमत में गिरावट
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इस कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 2.16 डॉलर या 2.41 प्रतिशत गिरकर 87.62 डॉलर पर पहुंच गया है, जबकि डबल्यूटीआई क्रूड का भाव 1.56 डॉलर या 1.91 प्रतिशत गिरकर 80.08 डॉलर हो गया है। वहीं, हाल के दिनों में कच्चे तेल के दामों का असर भारत में नहीं देखने को मिला है और पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल की ताजा रेट ?
आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट पता एक SMS से कर सकते हैं। अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल और डीजल के रेट चेक करने के लिए RSP <डीलर कोड> लिख कर 9223112222 पर भेज दें।
अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिख कर 9224992249 नंबर पर SMS कर दें। एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर दें।