Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दस लाख रुपये और स्कोर्पियो मांग रहे थे ससुरालवाले, पति समेत चार पर केस दर्ज

    Updated: Sat, 31 May 2025 01:06 PM (IST)

    मोदीपुरम में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। पीड़िता के अनुसार ससुराल वाले 10 लाख रुपये और स्कोर्पियो गाड़ी मांग रहे थे और मांग पूरी न होने पर उसे पीटा गया। पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    दहेज में दस लाख रुपये और स्कोर्पियो मांगने पर सरकारी शिक्षक पर केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दहेज में दस लाख रुपये नगद और स्कोर्पियो गाड़ी न लाने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो उसको पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर कंकरखेड़ा थाने में पति समेत चार आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरधना थाना क्षेत्र में छुर गांव निवासी पिंकी की शादी अप्रैल 2016 को .अश्वनी पंवार पुत्र अोमप्रकाश पंवार निवासी प्रेमनगर पपरावत रोड नजफगढ़ दक्षिण पश्चिम दिल्ली से हुई थी। पिंकी वर्तमान में कंकरखेड़ा क्षेत्र में गली-दो गणपति विहार में रहती है।

    दर्ज केस में पिंकी ने बताया कि उसके पति अश्वनी पंवार की वर्ष-2019 में सर्वोदय बाल विद्यालय दिल्ली में शिक्षक की नौकरी लगी थी। उसके बाद से लगातार पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। विरोध करने पर प्रताड़ित करने लगे। कई बार मायके वालों ने पति और ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं मानें। ससुराल वालों ने पति से पिंकी को उसके मायके में छुड़वा दिया।

    साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वह उसे छोड़ देगा। पीड़िता की तहरीर पर पति अश्वनी पंवार, ससुर ओमप्रकाश पंवार, सास स्वेता पंवार और ननंद अंकिता के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर ने कहा कि नामजद केस दर्ज है। जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।