Move to Jagran APP

Meerut Crime News: 50 लाख के मोबाइल बरामद, लूट के बाद इंटरनेशनल गैंग करता था विदेशों को सप्‍लाई

मेरठ पुलिस के अनुसार इंजीनियरिंग के छात्र से मोबाइल लूट की घटना हुई थी। मोबाइल लुटेरे का पीछा करते हुए पुलिस देहली गेट थाना क्षेत्र के पूर्वा फय्याज अली में हासिम के घर पहुंची। हासिम के घर से 50 लाख कीमत के 108 मोबाइल और मोबाइल के उपकरण बरामद हुए।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaPublished: Tue, 04 Oct 2022 12:07 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 12:07 AM (IST)
Meerut Crime News: 50 लाख के मोबाइल बरामद, लूट के बाद इंटरनेशनल गैंग करता था विदेशों को सप्‍लाई
मेरठ में लूट के मोबाइल बरामदगी मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मेरठ, जागरण संवाददाता। इंजीनियरिंग के छात्र से लूटे मोबाइल के सहारे पुलिस मोबाइल लुटेरों के इंटरनेशनल गैंग तक पहुंच गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद एक माह में लूटे 50 लाख की कीमत के 108 मोबाइल और उपकरण बरामद किए। लूट के बाद मोबाइल विदेशों में सप्लाई किए जाते थे। पुलिस सरगना की तलाश में अभी छापेमारी कर रही है।

loksabha election banner

घर से मिले 50 लाख की कीमत के 108 मोबाइल 

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि रविवार को कंकरखेड़ा के होटल बिग्गीज के सामने से इंजीनियरिंग के छात्र से मोबाइल लूट की घटना हुई थी। लूटे मोबाइल का पीछा करते हुए पुलिस देहली गेट थाना क्षेत्र के पूर्वा फय्याज अली में हासिम पुत्र इरशाद के घर पहुंची। पुलिस ने हासिम के घर से 50 लाख कीमत के 108 मोबाइल और मोबाइल के उपकरण बरामद किए। उसके बाद हासिम की निशानदेही पर विशाल पुत्र किशनलाल निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी और अजय पुत्र सागर गोस्वामी निवासी सुपरटेक सोसायटी थाना परतापुर को पकड़ लिया। 

मोहित ने बनाया मोबाइल लुटेरों का गैंग

पूछताछ में तीनों ने बताया कि माधवपुरम निवासी मोहित ने मोबाइल लुटेरों का गैंग बना रखा है। विशाल और अजय इसी गैंग में हैं। मोहित मोबाइल लूट कराने के बाद हासिम के घर पर बने गोदाम में मोबाइल रखवा देता था। एक माह में लूटे हुए मोबाइलों को मुजम्मिल निवासी सीलमपुर, वेलकम मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली को बेच देते थे। मुजम्मिल इन मोबाइल की विदेश में सप्लाई करता है। साथ ही कुछ मोबाइल के उपकरण निकाल कर दिल्ली की गफ्फार मार्केट में बेच देता है। पुलिस मोहित और मुजम्मिल को तलाश कर रही है।

ये हुई बरामदगी

108 विभिन्न कंपनी के मोबाइल

74 मोबाइल की डिस्पले

132 मोबाइल की बैटरी

39 मोबाइलों के मदर बोर्ड

- - - - - - - 

पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरे दबोचे

मेरठ, जागरण संवाददाता। परतापुर अंडरपास से पुलिस ने अभियुक्त दिपांशु निवासी गाजियाबाद छोटी मार्केट गोविंदपुरी थाना मोदीनगर, बादल तोमर निवासी सुदामापुरी वैशाली थाना मोदीनगर और मनीष पाल निवासी मुरादनगर कुटी रोड टी प्वाइंट को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूट के दो मोबाइल मिले हैं। आरोपित मोबइल को हापुड़ अड्डे स्थित एक व्यक्ति को मोबाइल बेचने जा रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.