Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

महिला मरीज को लेकर जा रही थी एंबुलेंस, रास्ते में हो गया एक्सीडेंट- मौके पर मच गई भगदड़

चालक ने जैसे ही बाइक सवार को बचाने की कोशिश की तो एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस घूमकर सड़क पर आ गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। एंबुलेंस चालक संजय सहित महिला मरीज गुलफ्शा और उसका पति रिहान घायल हो गए। हादसे के बाद हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति बन गई।

By Vinod Phogat Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 03 Sep 2024 04:14 PM (IST)
Hero Image
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खंभे टकराई एंबुलेंस

संवाददाता, मेरठ। महिला मरीज का सिटी स्कैन कराकर अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस हापुड़ रोड पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खंभे से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस चालक सहित महिला मरीज और उसका पति घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव जेई नंगला निवासी गुलफ्शा पत्नी रिहान कई दिनों से हापुड़ रोड पर जगदंबा अस्पताल में भर्ती है।

अचानक सामने आ गया बाइक सवार

सोमवार रात में चिकित्सकों ने महिला का सिटी स्कैन कराने के लिए मेघदूत पुलिया के पास ओम डायग्नोस्टिक सेंटर में भेजा था। वहां से महिला मरीज ओम डायग्नोस्टिक सेंटर की एंबुलेंस से वापस अस्पताल जा रही थी। एंबुलेंस कसेरूखेड़ा निवासी संजय पुत्र रूपराम सिंह चला रहा था। जैसे ही वह हापुड़ रोड स्थित बिजलीघर के सामने पहुंचे तो अचानक एंबुलेंस के सामने बाइक सवार आ गया।

हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम

चालक ने जैसे ही बाइक सवार को बचाने की कोशिश की तो एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े खंभे से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस घूमकर सड़क पर आ गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। एंबुलेंस चालक संजय सहित महिला मरीज गुलफ्शा और उसका पति रिहान घायल हो गए। हादसे के बाद हापुड़ रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची नौचंदी पुलिस ने पुलिस ने तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद एंबुलेंस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।