जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ) : नंगलामल शुगर मिल के खजूरी स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर शुक्रवार सुबह चौकीदार का शव रजाई में लिपटा मिला। उसके चेहरे व सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया। नंगलामल शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्र बी खजूरी स्थित इंटर कॉलेज के सामने लगा हुआ है। इस पर सोना निवासी 60 वर्षीय शीशपाल पुत्र स्व. चंदरू करीब सात-आठ वर्षों से सीजनली चौकीदार हैं।

मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान

शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे भी वह सो कर टेंट से बाहर नहीं आया तो पास ही कोल्हू स्वामी कंवर पुत्र जमील ने लेबर के साथ जाकर देखा तो वह तख्त पर रजाई में मृत पड़े थे। सूचना पर बेटे नीटू समेत अन्य स्वजन पहुंच गए और हार्टअटैक से मौत का कारण मानते हुए शव घर ले गए। जैसे ही अंतिम संस्कार से पूर्व नहलाने आदि की क्रिया के लिए शव से कपड़े उतारे तो सिर, कान और शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान बने थे। सूचना पर एसओ पंकज सिंह भी पहुंच गए और स्वजन द्वारा हत्या की आशंका जताने पर शव मर्चरी के लिए भेज दिया। उक्त मामले में मृतक के बेटे नीटू ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मध्यरात्री ट्रक चालक को गन्ने का दिया था चालान

गन्ना क्रय केंद्र पर मध्यरात्री करीब 12 बजे तक ट्रक में गन्ना लोड हुआ था। उसके बाद ट्रक चालक चालान लेकर चला गया। जबकि वह पास ही टेंट में जाकर सो गए। जबकि वहां लोडर चालक भी दूसरे सेंटर पर गन्ना भरने के लिए चला गया। उसके बाद क्या हुआ इसकों लेकर संशय बना हुआ है।

कुछ दिन पहले लोडर चालक व चौकीदार के बीच हुई थी नोकझोंक

बताया जा रहा है कि एक पखवाड़ा पूर्व लोडर चालक व चौकीदार के बीच गन्ना भरने को लेकर नोकझोंक हो गई थी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने समझाकर शांत कर दिया था। जबकि मृत के बेटे ने भी विवाद नहीं करने की सीख दी थी।

स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक मृतक अपने पीछे पत्नी सीता दो बेटे बबलू व नीटू और दो बेटी छोड़ गए हैं। दो बेटी व एक बेटे की शादी हो चुकी है। सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं घटना को लेकर सीओ गंगानगर देवेश सिंह ने बताया कि चौकीदार की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आएगा। शरीर पर चोट नहीं रगड के निशान बने थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Nirmal Pareek