Move to Jagran APP

CCSU News: कल से भरें इन विषयों के परीक्षा फार्म, तो इन सब्‍जेक्‍ट के रिजल्‍ट हुए घोषित

CCSU Examination Form Last Date चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय ने कई विषयों के परीक्षा फार्म भरने के लिए कल से नोटिफिकेशन जारी किए हैं। ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा। साथ ही कुछ विषयों के रिजल्‍ट भी जारी हो गए हैं।

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 03:04 PM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 03:04 PM (IST)
CCSU News: कल से भरें इन विषयों के परीक्षा फार्म, तो इन सब्‍जेक्‍ट के रिजल्‍ट हुए घोषित
जानिए- आज की चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय की खबरें।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े कालेजों में संचालित बीएएमएस आयुर्वेद पाठ्यक्रम सत्र 2019-20 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र, एमडी और एमएस आयुर्वेद सत्र 2019-20 प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म आनलाइन भरे जाएंगे। बीयूएमएस यूनानी पाठ्यक्रम सत्र 2019-20 प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म भी भरे जाने हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों में परीक्षा फार्म 18 अप्रैल से भरे जाएंगे। आनलाइन परीक्षा फार्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है। भरे गए परीक्षा फार्म कालेजों में 29 अप्रैल तक जमा किए जाएंगे।

prime article banner

सीसीएसयू के ज्यादातर हास्टल खाली

चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में अब शोधार्थियों को भी हास्टल खाली करने के लिए कहा गया है। संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में सभी वार्डन की बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि जिस हास्टल में शोधार्थी हैं, वह हास्टल छोड़कर चले जाएं। उनके शोध निर्देशन का काम भी आनलाइन किया जाएगा। शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय, एपीजे, वीएसएमपी, आरके हास्टल, आरएल हास्टल पूरी तरह से खाली हो गए। केपी हास्टल में दो, आंबेडकर हास्टल में दो और दुर्गाभाभी हास्टल में 29 छात्रएं बचीं हैं। चीफ वार्डन प्रो. पीके शर्मा ने बताया कि 33 छात्र-छात्रएं शनिवार सुबह तक हास्टल छोड़कर चले जाएंगे, फिर सभी हास्टल पूरी तरह से खाली हो जाएंगे। महामारी के चलते हास्टल खाली कराए हैं।

आनलाइन पढ़ाई में असमंजस

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों की सभी परीक्षाएं स्थगित हो गईं हैं, 15 मई तक कोई परीक्षा नहीं होगी। विश्वविद्यालय ने कालेजों को इस दौरान आनलाइन कक्षाएं चलाने को कहा है लेकिन यह आनलाइन पढ़ाई किस कक्षा की होगी, इसे लेकर कालेज असमंजस में हैं।

बीएड और बीपीएड का रिजल्ट घोषित

चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े कालेजों में बीएड सेकेंड ईयर बैक पेपर परीक्षा 2020 और बीपीएड द्वितीय वर्ष स्पेशल बैक पेपर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

आज से सीसीएसयू में 50 फीसद कर्मचारी आएंगे

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों में 15 मई तक कोई परीक्षा नहीं होगी। कोविड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं, विवि परिसर में शनिवार से केवल 50 फीसद कर्मचारियों को आने की व्यवस्था करने को कहा गया है। विवि परिसर में रोस्टर के हिसाब से कर्मचारी बुलाए जाएंगे। ताकि किसी भी विभाग में भीड़ न लगे। जो कर्मचारी परिसर में नहीं आएंगे, वह इलेक्ट्रानिक माध्यम से संपर्क में रहेंगे, जब भी जरूरत होगी उन्हें बुलाया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.