Move to Jagran APP

'रामलला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे' के जयघोष से गूंजा मेरठ, निकली भव्य रैली- देखें Meerut News

Jan Jagran Rally in Meerut मेरठ में भगवे झंडे के साथ भव्‍य जन जागरण रैली निकाली गई। इस दौरान रामभक्‍त उच्‍चे-उच्‍चे स्‍वर में प्रभू श्री राम का जयघोष कर रहे थे। रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के जयघोष से पूरा मेरठ गूंज गया। तस्‍वीरों में देंखें क्‍या था नजारा...

By Taruna TayalEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 04:03 PM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 06:44 PM (IST)
'रामलला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे' के जयघोष से गूंजा मेरठ, निकली भव्य रैली- देखें Meerut News
मेरठ में नि‍कली भव्‍य जन जागरण रैली।

मेरठ, जेएनएन। रविवार को विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस समेत अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा निधि समर्पण अभियान को लेकर शहर भर में भव्य बाइक जनजागरण रैली निकाली जा रही है। जिसमें जय जय श्रीराम, भारत माता की जयकार के जयघोष की बीच कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना। श्रीराम के चित्र से शुशोभित धर्म ध्वजाओं को मुक्त हवा में लहराता देखकर राह में पड़ने वाले प्रत्येक शहरवासियों का मन आनंदित व राममय हो गया।

loksabha election banner

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से शुरू हो रहे श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने व धार्मिक चेतना को जागृत करने के लिए रविवार को जनजागरण बाइक रैली निकली जा रही है। रैली यात्रा कि शुरुआत शहर के जीमखाना मैदान से हुई। जो बेगमपुल, भैंसाली अड्डे, रेलवे रोड, बागपत अड्डे, घंटा घर समेत अन्य जगहों से होते हुए अगले पड़ाव की ओर राम भजनों व जयश्री राम के जयघोष के साथ आगे बढ़ती रही। जिसमें सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता व राम भक्तों ने सहभागिता की। जो साउण्ड सिस्टम में बज रहे भजनों व धुनों पर धिरकते वे झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। रैली में विशेष तौर पर एक प्रचार रथ पर राम मंदिर का भी प्रारूप तैयार किया गया। रैली का समापन बाबा मनोहर नाथ मंदिर सूरजकुंड पर होगा।

जगह-जगह रोककर कार्यकर्ताओं का हुआ स्वागत

निधि समर्पण अभियान में जन-जन की धार्मिक भावना को सहेजा जाए इसके लिए मेरठ प्रांत में 15-31 जनवरी तक अभियान चलेगा। इसके प्रति महानगर में लोगों को जागृत करने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में जनजागरण बाइक रैली निकाली जा रही। जिसके स्वागत में जगह-जगह चौराहों पर रामभक्तों पलके बिछाए प्रतीक्षा में दिखे। भैंसाली, रेलवे रोड, बागपत अड्डे समेत जगह-जगह रैली पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.