Move to Jagran APP

कानून का भय नहीं : कम दहेज लाने, बेटा पैदा नहीं होने, बाहर वाली के चक्‍कर में दे रहे तीन तलाक Meerut News

केंद्र सरकार ने भले ही Triple Talaq पर कानून बना दिया हो लेकिन इसका खौफ अभी दिखाई नहीं दे रहा है। छोटी-छोटी बातों पर तीन तलाक देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

By Prem BhattEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 11:36 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 11:36 AM (IST)
कानून का भय नहीं : कम दहेज लाने, बेटा पैदा नहीं होने, बाहर वाली के चक्‍कर में दे रहे तीन तलाक Meerut News
कानून का भय नहीं : कम दहेज लाने, बेटा पैदा नहीं होने, बाहर वाली के चक्‍कर में दे रहे तीन तलाक Meerut News
मेरठ, जेएनएन। तीन तलाक को लेकर बने कानून का भय दिख नहीं रहा है। कुछ लोग अब भी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लिसाड़ी गेट के हुमायूं नगर में युवक ने पत्‍नी और सास को चाकू से हमला कर लहुलूहान कर दिया। इसी दौरान पत्‍नी को तीन बार तलाक भी बोल दिया। सास के कपड़े फाड़ दिए और निर्वस्त्र कर घर से निकाल दिया।
कम दहेज लाने पर किया प्रताड़ित
लिसाड़ी गेट की आशियाना कालोनी निवासी एक युवती की शादी ढाई वर्ष पूर्व हुमायूं नगर निवासी युवक से हुई थी। दंपती के एक पुत्र भी है। विवाहिता का आरोप है कि कम दहेज लाने पर पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार को पति ने उसे पीटा। विवाहिता ने मायके वालों को जानकारी दी तो उसकी मां अपने 10 वर्षीय पौत्र के साथ बेटी की ससुराल पहुंची।
बेल्‍ट से भी बुरी तरह से पीटा
आरोप है कि पति और ससुरालियों ने मिलकर विवाहिता और उसकी मां को कमरे में बंधक बनाकर बेल्ट से बुरी तरह पीटा। विवाहिता के हाथ में चाकू से वार किया। भतीजे की भी पिटाई की। तीनों को काटकर मकान में ही गड्ढे में दबाने की धमकी दी। इसी दौरान पति ने पत्‍नी को तीन बार तलाक बोल दिया। सास के कपड़े फाड़ दिए और गली में भगा दिया। पड़ोसियों ने कपड़े देकर महिला का तन ढका और अपने घर ले गए। मायके से अन्य लोग भी पहुंच गए, जिसके बाद थाने में तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर नजीर अली खान का कहना है कि आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी पर लगाय चोरी और तोड़फोड़ का आरोप
आरोपित पति ने थाने पहुंचकर पत्‍नी पर आरोप लगाया कि वह घर से डेढ़ लाख रुपये चोरी करके ले जा रही थी। विरोध किया तो उसने अपने भाइयों को बुलाकर पिटवाया और मकान में रखे सामान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
तीन तलाक बोलकर घर से निकाला
खतौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी पांच वर्ष पूर्व मोमिन नगर निवासी युवक से हुई थी। आरोप है कि जेठ, देवर और ननद कम दहेज लाने पर मारपीट करते हैं। शुक्रवार को भी पति और अन्य लोगों ने पीटा। पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने लिसाड़ी गेट पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बेटा पैदा नहीं होने पर दिया तीन तलाक
मवाना में बेटा पैदा नहीं होने पर महिला को तीन तलाक दे दिया गया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पति समेत तीन ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। कल्याण सिंह मोहल्ला निवासी शाहीन शुक्रवार शाम परिजनों के साथ थाने पहुंची। तहरीर में बताया कि उसका निकाह बुलंदशहर के गुलावठी में साबिर पुत्र हसन के साथ हुआ था। उसने तीन बेटियों को जन्म दिया, लेकिन पति लड़का पैदा नहीं होने पर उसे प्रताड़ित करने लगा। बकरीद पर उसने दूसरा निकाह करने की बात रखी। इस बीच वह पति के साथ मायके में आ गई। इस दौरान परिजनों ने साबिर को समझाया। आरोप है कि तब तो मान गया, लेकिन शुक्रवार जैसे ही वापस घर पहुंचे तो साबिर ने मां व छोटे भाई के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और लड़का नहीं होने का उलहाना देते हुए तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी विनय आजाद ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
बाहर वाली के चक्‍कर में तीन तलाक की धमकी
लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र समर गार्डन कालोनी निवासी एक महिला ने एसपी क्राइम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पति का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसी के चलते वह उसके साथ मारपीट करता है और कई बार तलाक की धमकी दे चुका है। नाते-रिश्तेदार और पड़ोसियों ने भी कई बार समझाया, मगर कुछ नही हुआ। कुछ दिनों पहले हुई पंचायत में पति ने माफी भी मांग ली थी, लेकिन फिर फिर वही सिलसिला चल निकला। एसपी क्राइम रामअर्ज ने लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.