Move to Jagran APP

कोरोना के खिलाफ इस जंग में दिखी सद्भाव और एकजुटता की रोशनी Meerut News

शुक्ल पक्ष की चांदनी रात और धरती पर रणनीति के तहत किया गया अंधेरा। उस अंधेरे में टिमटिमाता दीया।

By Prem BhattEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 09:59 AM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 09:59 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ इस जंग में दिखी सद्भाव और एकजुटता की रोशनी Meerut News
कोरोना के खिलाफ इस जंग में दिखी सद्भाव और एकजुटता की रोशनी Meerut News

मेरठ, जेएनएन। शुक्ल पक्ष की चांदनी रात और धरती पर रणनीति के तहत किया गया अंधेरा। उस अंधेरे में टिमटिमाता दीया। तारों की जो लड़ियां आसमान में थीं ठीक कुछ उसी तरह से धरती पर दीये, मोमबत्ती और टॉर्च से लड़ियां दिखीं। दीपावली की मानिंद दीयों की सजावट के बीच श्रीराम का जयघोष गूंजा। भारत माता के नारे लगे। गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का रिकार्डेड जाप गूंजा। सर्वधर्म समभाव दिखा।

loksabha election banner

हिंदुओं ने दीपावली मनाई तो मुस्लिमों ने भी एकता की रोशनी दिखाई। इस राष्ट्रीय आह्वान को आम-ओ-खास का योगदान मिला और बच्चों के हाथों से मोमबत्ती को सहारा। कर्मचारियों से लेकर अफसर तक के चेहरे इस रोशनी में रहे। अभिभूत हुए चंद्रमा से आशीर्वाद निकला होगा कि भारत के लोग शुक्ल पक्ष में शुभ काम किया करते हैं, ये सब भविष्य को शुभ बने रहने के लिए किया जा रहा है इसलिए यह फलीभूत हो।

कोविड-19 से लड़ाई के बीच लोगों का हौसला बना रहे और आगे की तैयारी की रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9.00 बजे 9.00 मिनट तक प्रकाश करने का जो आह्वान किया था उसका लोगों ने दिल से पालन किया और हर वर्ग से साथ मिला। साकेत, शास्त्रीनगर, दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक पामग्रीन, पल्लवपुरम, शंभूनगर, गंगानगर, श्रद्धापुरी, शताब्दीनगर, कैंट, सदर, मोहनपुरी, चाणक्यपुरी, जागृति विहार, डिफेंस कॉलोनी, डिफेंस एन्कलेव, श्रीराम पैलेस समेत पूरे शहर में उत्साह दिखा।

पटाखे छूटे, नियम टूटे

वैसे तो इस बार बहुत कुछ सधा हुआ था फिर भी कुछ लोगों ने शारीरिक दूरी वाले नियम तोड़ दिए। पटाखे छोड़ने से मना किया गया था फिर भी लोगों ने उत्साह में आकर पटाखे छोड़े। कई स्थानों पर दीयों व मोमबत्ती से चित्र बनाने के बाद समूह में खड़े होकर फोटोग्राफी करने लगे। इसमें शारीरिक दूरी के नियम भी हवा हो गए।

मनसबिया और छोटी कर्बला में जलाए दीये

घंटाघर स्थित वक्फ मनसबिया और लाला का बाजार स्थित छोटी कर्बला में शिया समुदाय ने 101 दीपक जलाए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से भी दीपक जलाए गए। इसी तरह जाकिर कालोनी में भी खूब रोशनी हुई।

सायरन वाली लाइट का अनूठा ‘प्रकाश’

जब लोग घरों में दीया आदि जला रहे थे तब उसी बीच सड़कों और चौराहों पर पुलिस ने वाहनों की सायरन वाली लाइटों से जगमग कर दिया। यह नायाब प्रयास अनूठा था। यातायात पुलिस की एंजल ने भी शारीरिक दूरी बनाकर सायरन की लाइट जलाई।

रंगोली भी बनाई

दीये के चित्र ने दिया संदेशविभिन्न कॉलोनियों में युवाओं ने जमीन पर भारत का मानचित्र बनाया फिर उसके चारों तरफ दीये जलाए। ऐसी रचनात्मकता भी सराही गई। इस रचनात्मकता के बीच भी शारीरिक दूरी बनाई रखी गई। कोविड-19, दीपक जलाओ कोरोना भगाओ, इंडिया, मेरा देश महान समेत विभिन्न वाक्य दीयों की सहायता से लिखे गए। विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाई गई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.