Move to Jagran APP

UP Chunav 2022: जानिए बिजनौर में सबसे ज्‍यादा और सबसे कम मतदाता कहां और कितने बढ़ गए वोट

UP Chunav 2022 बिजनौर जिले की आठों विधानसभा सीटों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। पुनरीक्षण के बाद सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 57339 मतों की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही जिले में इस बार 57339 बढ़े वोट। 14 फरवरी को जिले में होगा मतदान।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 01:45 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 01:45 PM (IST)
UP Chunav 2022: जानिए बिजनौर में सबसे ज्‍यादा और सबसे कम मतदाता कहां और कितने बढ़ गए वोट
UP Chunav 2022 बिजनौर में इसबार 26,90,448 वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। UP Chunav 2022 विधानसभा चुनाव 2022 की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बिजनौर जिले की आठों विधानसभा सीटों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। पुनरीक्षण के बाद सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 57,339 मतों की बढ़ोतरी हुई है। अब बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता 389356 मतदाता हैं, जबकि सबसे कम धामपुर विधानसभा में 301426 मतदाता हैं। बिजनौर में 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा।

loksabha election banner

सभी सीटों पर 133 थर्ड जेंडर

जनपद में पुरुष मतदाताओं की संख्या 14,25204 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 12,65111 है। जनपद में सभी सीटों पर 133 थर्ड जेंडर हैं। कुल मिलाकर 26 लाख 90 हजार 448 वोटर इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बढ़ापुर विधानसभा में 357862, नजीबाबाद में 346059, नहटौर में 346035, चांदपुर में 324656, नूरपुर में 322419, नगीना में 302635 मतदाता चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे।

विधानसभावार मतदाताओं की स्थिति:

विधानसभा----- पुरुष------ महिला----थर्ड जेंडर----कुल

नजीबाबाद-----183551----162487---21--------346059

नगीना--------183358----162665---12-------302635

बढ़ापुर--------190201----167647---14-------357862

धामपुर--------160141----141262---23-------301426

नहटौर--------160429----142198---08-------346035

बिजनौर-------203978----175366---12-------387356

चांदपुर-------172415-----152213---28-------324656

नूरपुर-------171131-----151273---15--------322319

-----------------------------------------------

कुल योग-----1425204----1265111---133-----2690448

(विधानसभा 2017 की स्थिति)

विधानसभा-----वर्तमान विधायक-----------दूसरा नंबर---------------तीसरा नंबर-------

सदर----------सुचि चौधरी (भाजपा)----रूचि वीरा (सपा)---------राशिद अहमद (बसपा)

नहटौर--------ओमकुमार (भाजपा)------मुन्नालाल प्रेमी (गठबंधन)----विवेक सिंह (बसपा)

नजीबाबाद-----तसलीम अहमद (सपा)----राजीव अग्रवाल (भाजपा)----जमील अहमद (बसपा)

नगीना--------मनोज पारस (सपा)-------ओमवती देवी (भाजपा)------वीरेंद्र पाल (बसपा)

बढ़ापुर--------सुशांत कुमार (भाजपा)-----हुसैन अहमद (गठबंधन)----फाहद यजदानी (बसपा)

धामपुर--------अशोक राणा (भाजपा)-----ठा. मूलचंद चौहान (सपा)----मोहम्मद गाजी (बसपा)

चांदपुर--------कमलेश सैनी (भाजपा)-----मोहम्मद इकबाल (बसपा)----मो. अरशद (सपा)

नूरपुर---------लोकेंद्र सिंह (भाजपा)-------नईमुल हसन (सपा)-------गोहर इकबाल (बसपा)

(2018 उपचुनाव)--नईमुल हसन (सपा)----अवनी सिंह (भाजपा)-------गोहर इकबाल (लोकदल)

इनका कहना है

जनपद की आठ विधानसभा सीटों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। पुनरीक्षित मतदाता सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है। विधानसभा चुनाव की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

- विनय कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.