Egyptian Vulture : घायल इजिप्श्यिन वल्चर ने मेरठ में मकान की छत पर ली शरण, वन विभाग करेगा इलाज
Egyptian Vulture एक इजिप्श्यिन वल्चर सोमवार को मेरठ में पाया गया है। घायल अवस्था में इस गिद्ध् ने कासमपुर में एक मकान की छत पर शरण ली है। सूचना के बा ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। दुर्लभ माने जाने वाला एक गिद्ध घायल हो गया, जिसके बाद उसने मेरठ के कासमपुर के एक मकान में शरण ली है। सोमवार की सुबह कासमपुर निवासी मदन को छत पर किसी विशाल पक्षी के बैठे होने की सूचना आसपास के लोगों ने दी। जब वह पहुंचे तो गिद्ध (Vulture) ने हमला बोल दिया। मदन ने बताया कि पक्षी उड़ नहीं पा रहा था और पास जाने पर पंजों से हमला कर रहा है।
इजिप्श्यिन वल्चर
उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। पक्षी की पहचान इजिप्श्यिन वल्चर के रूप में की गई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह गिद्ध् उड़ते समय घायल हो गया है। जिसके बाद वह मकान की मुंडेर पर बैठ गया है। विशाल गिद्ध् को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है। विशेषज्ञों ने लोगों को गिद्ध् के आसपास न जाने की सलाह दी है चूंकि इसके पंजे रैबीज संक्रमित होते हैं।
कराया जा रहा इलाज
अकेला होने के कारण यह मानसिक रूप से डरा हुआ है इसीलिए पंजे मार रहा है। इसके लिए उसके पास एक बड़ा शीशा रखा जा रहा है ताकि वह अपना प्रतिरूप देख कर दूसरे पक्षी के होने का आभास उसे रहे। वहीं वन्यजीव विशेषज्ञ जीएस खोशारिया के अनुसार गिद्ध् लंबी उड़ान भरते हैं इसीलिए संभवत: मेरठ के आसमान से गुजरते समय यह घायल हो गया और मकान की मुंडेर पर बैठ गया है। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि गिद्ध् के उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।