Move to Jagran APP

शोभायात्रा में जय भीम के नारों से गूंज उठा शहर

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 12

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 06:11 AM (IST)
शोभायात्रा में जय भीम के नारों से गूंज उठा शहर
शोभायात्रा में जय भीम के नारों से गूंज उठा शहर

मेरठ । बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 128 वीं जयंती पर रविवार को शहर भर में आयोजन हुए। लोगों ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। युवा नीले रंग से होली खेलते चल रहे थे। बच्चों ने बाबा साहेब का वेश धरा था। शहर में विभिन्न आयोजनों में डॉ. आंबेडकर को महान व्यवस्था परिवर्तक, शोषित-पिछड़ों का नायक और भारत का संविधान निर्माता बताया गया।

loksabha election banner

मुख्य कार्यक्रम भैंसाली मैदान स्थित में डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में हुआ। शुरुआत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. राजबाला गौतम ने की। बौद्ध भिक्षु ज्ञान ज्योति ने बुद्ध वंदना कर की। दलित नेता और भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि डॉ. आबेडकर महान दार्शनिक, चिंतक, पत्रकार और कुशल संगठनकर्ता थे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष चैतन्य देव स्वामी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का व्यक्तित्व महान है। अभावों में रहकर भी उन्होंने देश के लिए संविधान का निर्माण किया। हरिकिशन आंबेडकर, सीसीएस विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ईश्वर चंद सागर ने बाबा साहेब का शिक्षित बनो, संगठित रहो का नारा दोहराया।

शोभायात्रा भैंसाली मैदान से शुरू होकर जली कोठी, छतरी वाला पीर, घंटाघर, रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा, पत्थरवालान, ओडियन सिनेमा, भुमिया पुल, हापुड़ अड्डा, ईव्ज चौराहा, एनएसएस कॉलेज से होते हुए कचहरी स्थित डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में कवि किरण सिंह, विनोद जाटव, मुकेश सिद्धार्थ, राजपाल शोभापुर, अरुण बौद्ध सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति परिषद शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसमें भारतवीर, सूरजमल, राजकुमार, चंद्रवैद्य, नागेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

अपना दल ने किया नमन

बाबा साहेब को अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने पूर्वी कचहरी रोड स्थित आंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। जयंती समारोह में विधि मंच, इंद्रपाल मलिक, वीरेंद्र चौधरी, मुरारीलाल पटेल, मुनीश पटेल, सन्नीलाल पटेल आदि मौजूद रहे।

समता सैनिक दल ने की गोष्ठी

डॉ. आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प कांशीराम कॉलोनी भोला रोड पर समता दल ने गोष्ठी में लिया। इसमें उमेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, सूरज सिंह, वीर सिंह, ओमपाल बौद्ध आदि मौजूद रहे।

200 लोगों को बांटे फल

डॉ. आंबेडकर मोर्चा ने पंडित प्यारेलाल अस्पताल में गोष्ठी की। इस दौरान 200 लोगों को अस्पताल में फल बांटे गए। इसमें सुरेंद्र कुमार, कुलदीप शर्मा, ब्रह्मापाल यादव, विपिन राज, अंकित, सुनीता सिंह आदि शामिल रहे।

समानता के पुरोधा डॉ. आंबेडकर

डी- ब्लॉक, सेक्टर शताब्दीनगर में एकता संघर्ष समिति के तत्वावधान में बाबा साहेब आंबेडकर के संघर्षो से भरा रहा। वह युवाओं की प्रेरणा के सबसे बड़े स्रोत हैं। इस दौरान सावित्री देवी, रघुनाथ, आयुषवीर, दिनेश शर्मा, दीपक शर्मा, पूरन सिंह, अंकुश, हरिकिशन आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय जनशक्ति मंच मनाई जन्मदिवस

पूर्वा अहिरान मेरठ पर राष्ट्रीय जनशक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने डॉ. आंबेडकर का जन्मदिन मनाया। वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकेश चंद्र खटीक ने विचार रखे। पदयात्रा ईव्ज चौराहे से ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित आंबेडकर मूर्ति तक निकाली गई, जिसमें उमाशंकर, दीपक कश्यप, विशाल प्रेमी, राजेंद्र सिंह खटीक, आरिफ आदि शामिल रहे।

महर्षि वाल्मीकि बुद्धिजीवी मंच बताया संविधान का शिल्पकार

बाबा साहेब को महर्षि वाल्मीकि बुद्धिजीवी मंच ने संविधान का शिल्पकार बताया। वाल्मीकि बस्ती में ऋषिपुरम वाल्मीकि बस्ती में हुई विचार गोष्ठी में सुभाष वैद्य, राजकुमार तन्हा, नरेश पारचा, कैलाश गहलोत, पूजेश लोहरे, राजेश्वर बाबू आदि मौजूद रहे।

बाबा साहेब की जीवनी से मिलती है दिशा

डॉ. भीमराव आंबेडकर कल्याणकारी सेवा संस्थान उप्र के तत्वावधान में सुभाष बाजार विचार गोष्ठी हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि अगर जीवन में निराश है तो एक बार बाबा साहेब की जीवनी जरूर पढ़ लेनी चाहिए। गोष्ठी में चरण सिंह, कुलदीप सिंह, चतर सिंह, सुमेर सिंह, प्रमोद हरित, गंगाप्रसाद, त्रिलोक चंद, राजकुमार गौतम, सुधीर कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

आंबेडकर कॉलेज में मनाया जन्मदिवस

गढ़ रोड स्थित डॉ. आंबेडकर इंटर कॉलेज में तेजगढ़ी गढ़ रोड पर बौद्धिसत्व भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. आरपी सिंह, श्याम सिंह, धम्मदीप बौद्ध सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर, गढ़ रोड स्थित आंबेडकर डिग्री कॉलेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया। इसमें प्राचार्य डॉ. सीडी सिंह, धम्मदीप बौद्ध, श्याम सिंह बौद्ध सहित काफी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।

10 किग्रा का केक काटा

डॉ. बीआर आंबेडकर सेवा समिति ने पुरानी मोहनपुरी में बाबा साहेब के जन्मदिवस पर 10 किग्रा का केक काटा। इस दौर शैलेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, धर्मेद्र सिंह, अजब सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

भाजपा ने मुंकदी देवी धर्मशाला में मनाया जन्मदिवस

भारतीय जनता पार्टी ने मुकंदी देवी धर्मशाला में डॉ. आंबेडकर का जन्मदिवस मनाया। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने बाबा साहेब को मां भारती का लाल बताया। कहा कि संविधान का निर्माण कर पिछले, शोषित, गरीब और अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को संघर्ष करने की प्रेरणा दी। वक्ताओं में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, ललित नागदेव, संजय त्रिपाठी, सुशील प्रजापति, गिरीश मोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बसपा ने फूलबाग कॉलोनी में मनाया जन्मदिवस

फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा जिला कार्यालय पर बसपा ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान ब्रह्माजीत गौतम, ताराचंद जाटव, रामप्रकाश जाटव, सुनील प्रजापति, विकास शर्मा, डॉ. विनोद आदि मौजूद रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने किया माल्यर्पण

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कचहरी रोड स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विपिन मनोठिया ने कहा किपुणे पैक्ट और रिजर्व बैंक बाबा साहेब की ही देन हैं।

राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम ने किया नमन

राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम ने डॉ. ईस्टर्न कचहरी स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि डॉ आंबेडकर ने ही भारत में समानता दिलाई। वे सभी भारतीयों के नेता थे।

भटीपुरा में निकाली शोभायात्रा

शोभायात्रा निकालकर युवाओं ने भटीपुरा गांव में डॉ. आबेडकर को नमन किया। एडवोकेट संदीप गौतम, राहुल कुमार, करण सिंह, भूप सिंह, बाबूराम, गौरव, चमन, डॉ. इंद्रपाल आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।

शेरगढ़ी से निकाली शोभायात्रा

डॉ. आंबेडकर के जन्मदिवस पर शेरगढ़ी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें अनुयायियों ने नीले रंग की होली खेली। शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.