मोदीपुरम, जागरण संवाददाता। दौराला थाना क्षेत्र के पनवाड़ी गांव के जंगल में खेत में काम कर रही महिला को एक युवक ने पकड़ लिया। महिला के होठ पर युवक ने किस कर दी। अचानक हुई इस घटना से गुस्से में महिला ने युवक का होठ अपने दांतो से काट दिया। खून से लथपथ युवक बिलबिला गया। सूचना पर महिला के स्वजन भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपी युवक को पकड़कर पीटा और दौराला पुलिस को सौंपा। युवक का कटा होंठ भी बरामद हो गया।

मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा आरोप‍ित युवक का इलाज

महिला की तहरीर पर रविवार रात आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं घायल युवक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है। दौराला पुलिस के मुताबिक, पनवाड़ी वानी गांव के जंगल में रविवार शाम को एक महिला खेत में काम कर रही थी। इस बीच इंचोली थाना क्षेत्र के अंदावली गांव निवासी मोहित पुत्र मूलचंद वहां से जा रहा था। खेत में महिला को अकेला देख मोहित उसके पास पहुंचा।

पुल‍िस ने मौके से बरामद क‍िया युवक का कटा हुआ होठ

महिला से कुछ देर बातचीत की। उसके बाद महिला को पकड़ कर उसके होंठ पर चुंबन करने लगा। गुस्साई महिला ने मोहित का होठ अपने दांतो से काट दिया। युवक को खून बहने लगा। महिला ने अपने स्वजन को मौके पर बुला लिया। स्वजन ने युवक को पीटा और थाने ले जाकर पुलिस को सौंपा। युवक ने अपनी गलती स्वीकार की है। कान पकड़कर माफी मांगने लगा। मौके से कटा होठ भी बरामद हुआ है। दौराला इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323 504 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल मोहित का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।

आरोप‍ित के स्वजन बोले हमें कर दिया शर्मसार

दौराला थाने में सूचना पर आरोपी के स्वजन भी पहुंच गए थे। पुलिस के सामने स्वजन कहा कि मोहित की इस हरकत ने उन्हें भी शर्मसार कर दिया है। उसकी इस हरकत को लेकर पीड़ित महिला से उन्होंने खुद माफी मांगी। वही थाने में आरोपी को उन्होंने नसीहत भी दी।

Edited By: Prabhapunj Mishra