Move to Jagran APP

Coronavirus In Meerut: चौंकाने वाले तथ्‍य, मेरठ में कुल संक्रमितों में लगभग आधे मरीज अकेले अगस्त माह में

अनलॉक-3 में कोरोना तेजी से फैला। चौंकाने वाले तथ्‍य भी सामने आए हैं। मेरठ में तो अब तक के कुल संक्रमितों में लगभग आधा मरीज केवल अगस्त महीने के हैं ।

By Prem BhattEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2020 08:30 AM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 08:30 AM (IST)
Coronavirus In Meerut: चौंकाने वाले तथ्‍य, मेरठ में कुल संक्रमितों में लगभग आधे मरीज अकेले अगस्त माह में
Coronavirus In Meerut: चौंकाने वाले तथ्‍य, मेरठ में कुल संक्रमितों में लगभग आधे मरीज अकेले अगस्त माह में

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus In Meerut अनलॉक-3 में कोरोना तेजी से फैला। चौंकाने वाले तथ्‍य भी सामने आए हैं। मेरठ में तो अब तक के कुल संक्रमितों में लगभग आधा मरीज केवल अगस्त महीने के हैं। मेरठ में पहला मरीज मार्च महीने में आया था, इसके बाद अप्रैल महीने तक स्थिति नियंत्रण में रही। मई और जून सबसे भारी रहे। सबसे अधिक मृत्यु जून महीने में हुई। जुलाई में स्थिति कुछ संभली लेकिन अगस्त में फिर मामला बेपटरी होता नजर आया। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि जून के बाद से ही जांचें भी बढ़ाई गईं। अगस्त में तो रोजाना औसतन ढाई हजार जांचें की गईं। हम कुल संक्रमितों में अगस्त में मिले मरीजों का हिस्सा देखें तो यह अकेले 47 फीसद से ज्यादा बैठता है। यानी कुल संक्रमितों में लगभग आधा मरीज अकेले अगस्त के हैं।

loksabha election banner

अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि जून माह में मेडिकल कालेज में सौ से ज्यादा मौतें हुई थीं। इस दौरान जिले में भी मौतों का आंकड़ा ज्यादा मिला। जुलाई में संक्रमण की दर 1.6 फीसद रह गई। अगस्त में जांचों की संख्या तेजी से बढ़ाई गई। 50 हजार से ज्यादा सैंपल के एंटीजन टेस्ट किए गए। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन हटने के बाद संक्रमण का आंकड़ा उतना नहीं बढ़ा, जितनी आशंका थी। दो माह पहले बाजार खुलने से संक्रमण बढऩे का खतरा था। संक्रमण की दर समान बनी हुई है। जिले में सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है। ऐसा होता तो संक्रमण दर दस फीसद के आसपास रहती।

जून में सर्वाधिक 4.5 फीसद की दर से बढ़ा था कोरोना

अगस्त माह में कोरोना का आंकड़ा भले ही डेढ़ हजार से ज्यादा दर्ज हुआ, लेकिन संक्रमण की दर जून में सबसे ज्यादा थी। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बेशक अब ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, किंतु वायरस जून के बाद कमजोर पडऩे लगा है। जून में 4.5 प्रतिशत सैंपल में कोरोना मिला, जबकि अगस्त में यह दर करीब 2.5 फीसद रह गई। मौतों की दर में भी जून के मुकाबले कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने 20 अप्रैल से 20 अगस्त के बीच का आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक संक्रमण के लिहाज से जुलाई माह सर्वाधिक सुरक्षित रहा।

महीनावार कोरोना संक्रमित और एक्टिव केस

महीना, कुल नए केस, एक्टिव केस, स्वस्थ हुए

मार्च, 19, 19, 00

अप्रैल, 86, 48, 52

मई, 328, 93, 261

जून, 564, 260, 362

जुलाई, 1136, 285, 1091

अगस्त, 1910, 793, 1317

महीनावार मौतें

महीना, कुल मौतें

मार्च, 00

अप्रैल, 05

मई, 22

जून, 45

जुलाई, 20

अगस्त, 31

अगस्त से पहले और अगस्त का आंकड़ा

जांचें

मार्च से जुलाई तक: 96,475

अगस्त माह: 70,164

अगस्त से पहले और अगस्त

का आंकड़ा

कुल संक्रमित

मार्च से जुलाई तक: 2143

अगस्त में: 1910

ये हैं हर माह के 20 तारीख तक के आंकड़े

माह अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त

सैंपल की जांच 4561 8694 12499 70721 50000

पॉजिटिव 142 274 562 1135 1253

पॉजिटिविटी रेट-फीसद में 3.1 3.2 4.5 1.6 2.5 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.