Move to Jagran APP

वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीएम ने की समीक्षा, हर हाल में दिसंबर तक पूरा करें दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस-वे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेेस को दिसंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए।

By Edited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 04:00 AM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 09:18 AM (IST)
वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीएम ने की समीक्षा, हर हाल में दिसंबर तक पूरा करें दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस-वे
वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीएम ने की समीक्षा, हर हाल में दिसंबर तक पूरा करें दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस-वे

मेरठ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडलीय विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी कार्य समय से पूरा कराए जाएं। उन्होंने मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य दिसंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट एनआइसी में मुख्य रूप से 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 16 परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी, एक्सप्रेस-वे, गन्ना मूल्य भुगतान व कोविड नियंत्रण समेत अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की।

loksabha election banner

मंडल के सभी डीएम ने 10 से 50 करोड़ की परियोजनाओं व अन्य विकास कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायक डा. सोमेंद्र तोमर की मांग पर मेरठ में ईएसआइ अस्पताल के लिए डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने आरआरटीएस, एक्सप्रेस-वे समेत अन्य कार्यो को तेजी से पूरा करने व स्मार्ट सिटी योजना व अमृत योजना में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। कहा कि स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के कार्यो में गंभीरता से कार्य करें और उसमें तेजी लाएं। मंडल स्तर पर 15 दिन व जिला स्तर पर साप्ताहिक रूप से इन कार्यो की समीक्षा होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी बडे़ प्रोजेक्ट हैं, उनमें कहीं भूमि की जरूरत है तो उसे स्थानीय स्तर पर वार्ता कर व पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जिनका हल शासन स्तर से होना है उनके विभागाध्यक्ष से वार्ता कर व पत्र लिखकर कर सकते हैं। उस पत्र की प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए फील्ड स्तर पर किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया। उन्होंने एल-टू कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने व इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को 24 घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत मंडल के मेरठ व गाजियाबाद को राज्य स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। मेरठ में स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट तालाब, मल्टीेलेवल पार्किंग, टाउन हाल, लाइब्रेरी का सौंदर्यीकरण, नौचंदी मैदान को हाट के रूप में विकसित करना, मुख्य चौराहों पर इंटीग्रेटेड टै्रफिक मैनेजमेंट स्थापित करना, स्मार्ट रोड, बच्चा पार्क से तहसील सदर तक ओवर ब्रिज का निर्माण व स्मार्ट स्टेडियम समेत अन्य कार्यो के लिए 291.19 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। इसके लिए धनराशि अभी आवंटित नहीं हुई है। अमृत योजना के तहत मंडल में जलापूर्ति के लिए 20 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

एक्सप्रेस वे का निर्माण दिसंबर तक पूरा कर लेंगे कमिश्नर ने बताया कि 82.01 किमी लंबे मेरठ दिल्ली एक्सप्रे-वे की कुल लागत 8346 करोड़ रुपये है। इसके चार पैकेज में से दो का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी दो का निर्माण कार्य भी 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आरआरटीएस परियोजना के बारे में बताया कि परियोजना को चार भागों में बांटा गया है। संपूर्ण परियोजना को जून-2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मेरठ ¨रग रोड परियोजना के बन जाने से आमजन को सुविधा होगी। साथ ही टै्रफिक मैनेजमेंट भी आसानी होगी। डीएम के. बालाजी ने बताया कि मेरठ में हस्तिनापुर से तहसील मवाना को तहसील चांदपुर बिजनौर से जोड़ने के लिए भीकुंड के नजदीक चेतावाला घाट पर गंगा नदी पर सेतु की एप्रोच रोड का निर्माण 86.72 करोड़ से कराया जा रहा है। यह 31 मार्च 2021 तक पूरा होगा। गंगा एक्सप्रेस-वे के एलाइनमेंट पर चर्चा नहीं गंगा एक्सप्रेस वे के नए एलाइनमेंट को लेकर समीक्षा बैठक में कोई चर्चा नहीं की गई। जबकि सभी किसानों व अन्य लोगों की निगाहें उस पर लगी हुई थीं।

बैठक में विधायक जितेंद्र सतवाई, सत्यवीर त्यागी, सतप्रकाश अग्रवाल, सीडीओ ईशा दुहन, अपर निदेशक डा. रेनु गुप्ता, सीएमओ डा. राजकुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायकों ने सीएम योगी से मागी मेरठ के लिए उड़ान मंडल की समीक्षा के दौरान विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल और सोमेंद्र तोमर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरठ से हवाई उड़ान मागी। विधायकों ने कहा कि मेरठ पश्चिमी उप्र का प्रमुख नगर है, जहा से बड़ी संख्या में लोगों की लखनऊ और प्रयागराज आवाजाही है। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने सीएम के समक्ष छावनी परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर लगाए गए अवैध टोल बैरियर, बैंकों से लोन न मिलने, ठेला और खोखा वालों को दस हजार का लोन न मिलने का विषय रखा।

उन्होंने मेरठ की रिंग रोड और हवाई उड़ान की आवश्यकता पर बल दिया। राजकीय इंटर कालेज को डिग्री कालेज में अपग्रेड करने की बात कही। उधर, मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने हवाई अड्डे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने, ईएसआइ अस्पताल के लिए जमीन तय करने की मांग की। विधायक ने मलियाना में एक सरकारी जमीन पर कब्जे की जाच और कांशीराम आवास योजना की जाच की भी मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.