Move to Jagran APP

बिजली में सुधार से देश का नंबर वन राज्य बनेगा उप्र

भाजपा परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई। इसका असर भी साफ दिखाई दिया। गांवों में 18, कस्बों में 20 और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का प्रयास है। खराब ट्रांसफार्मरों को 24 से 48 घंटे में बदला जा रहा है। बिजली वितरण में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उक्त बातें प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आइआइए हाल में आयोजित लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Dec 2018 07:00 AM (IST)Updated: Sat, 22 Dec 2018 07:00 AM (IST)
बिजली में सुधार से देश का नंबर वन राज्य बनेगा उप्र
बिजली में सुधार से देश का नंबर वन राज्य बनेगा उप्र

मेरठ । भाजपा परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई। इसका असर भी साफ दिखाई दिया। गांवों में 18, कस्बों में 20 और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का प्रयास है। खराब ट्रांसफार्मरों को 24 से 48 घंटे में बदला जा रहा है। बिजली वितरण में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उक्त बातें प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आइआइए हाल में आयोजित लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा। दावा किया कि बिजली आपूर्ति में सुधार से यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाया जा सकता है।

loksabha election banner

लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को विरासत में जर्जर वितरण व्यवस्था मिली, जिसे 21 माह में सुधार लिया गया। मोदी और योगी सरकार ने वंचितों के चेहरे पर मुस्कान लाने का इमानदार प्रयास किया। 1.18 करोड़ में बिजली पहुंचाई गई। ग्रिड की क्षमता 16000 से बढ़ाकर 22000 मेगावाट की गई। बिजली चोरी रोकने के तकनीकी प्रबंध किए गए हैं। गांवों एवं शहरों में अगल फीडर लगाए जा रहे हैं। पावरलूम इंडस्ट्री में अवैध कनेक्शनों पर 15 जनवरी तक बड़ी कार्यवाही होगी। कहा कि जिन क्षेत्रों में 15 फीसद से कम लाइन लॉस होगा, वहां अतिरिक्त आपूर्ति की जाएगी। प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया कि वह सभी बिजली उपभोक्ताओं के बिल एवं भुगतान की सूचना एसएमएस के जरिए बताएं। औद्योगिक क्षेत्रों पर खास फोकस किया जा रहा है।

..यहां नहीं चलेंगे क्वात्रोची मामा और कांग्रेस के जीजा

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने देश एवं प्रदेश को मिलीभगत कर लूटा। सपा, कांग्रेस एवं बसपा ने सिर्फ परिवार पाला, किंतु भाजपा के राज में उपभाक्ताओं को सभी सुविधाएं सीधे खाते में पहुंच रही हैं। बिचौलिए खत्म कर दिए गए। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब क्वात्रोची मामा और जीजा का राज नहीं। रक्षा उपकरणों में भी दलाली खत्म की गई।

.चिदंबरम भ्रष्ट हैं

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भ्रष्ट करार दिया। कहा कि 36सौ करोड़ की डील में उनका बेटा जेल की सलाखों के पीछे है। पांच हजार करोड़ के घोटाले में मां-बेटे बेल पर हैं। कहा कि संप्रग सरकार के समय विजय माल्या को अंतिम वक्त में 1600 करोड़ अतिरिक्त लोन दिया गया। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर कहा कि यह कांग्रेस का करिश्मा नहीं था, अन्यथा मिजोरम एवं तेलंगाना में पार्टी न हारती। कहा कि 2019 का चुनाव मोदी की उपलब्धियों पर होगा।

..मंत्रीजी एमडी फोन नहीं उठाते

ऊर्जा मंत्री के संबोधन के बीच में ही शिकायतों का दौर शुरू हो गया। एक उद्यमी ने कहा कि एमडी साहब फोन नहीं उठाते। इनका इंजीनियर भी नहीं सुनता, उद्यमी कहां जाएं? इस मंत्री ने तत्काल सुधरने की हिदायत देते हुए एमडी को दस सूत्री मांगपत्र की शिकायतों का संभावित हल पेश करने के लिए कहा। शहरी एवं गांवों में दो पृथक नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। उनकी सोशल मीडिया ग्रुप में लघु उद्योग भारती भी जुड़ेगा। मंत्री से औद्योगिक क्षेत्र में बाह्य विकास शुल्क माफ करने की भी मांग की गई। क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टांक, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, रवींद्र भड़ाना, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, पंकज गुप्ता, कमल ठाकुर, अतुल भूषण गुप्ता, कमलदत्त शर्मा, सांतनु टांक, पंकज जैन, पंकज जैन, संदीप गुप्ता समेत कई अन्य शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.