Move to Jagran APP

स्नातक की आठ जुलाई को आएगी ओपन मेरिट

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरी मेरिट से शनिवार तक प्रवेश हुए। अब सोमवार यानी आठ जुलाई को स्नातक की ओपन मेरिट जारी होगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 04:00 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jul 2019 06:22 AM (IST)
स्नातक की आठ जुलाई को आएगी ओपन मेरिट
स्नातक की आठ जुलाई को आएगी ओपन मेरिट

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरी मेरिट से शनिवार तक प्रवेश हुए। अब सोमवार यानी आठ जुलाई को स्नातक की ओपन मेरिट जारी होगी। जिससे 12 जुलाई तक अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। परास्नातक कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जुलाई कर दी गई है।

loksabha election banner

स्नातक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की ओपन मेरिट जारी होगी। अभी तक प्रवेश न लेने वाले छात्रों को इसमें मौका मिल सकता है। इसके अलावा दूसरी और तीसरी वरीयता के कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की ओपन मेरिट निकाली जाएगी। आठ जुलाई को छात्र ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। कॉलेज में जमा करेंगे ऑफर लेटर

ओपन मेरिट में अभ्यर्थियों को विवि के एडमिशन पोर्टल से ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वह जिस कॉलेज में प्रवेश चाहते हैं, उस कॉलेज में ऑफर लेटर जमा कराएंगे। ऑफर लेटर जमा कराने के साथ छात्रों को अपना गोपनीय नंबर वाला पेज संभालकर रखना होगा। कॉलेज सीटों के सापेक्ष ओपन मेरिट से मेरिट बनाएंगे। जिसके आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। ओपन मेरिट से 12 जुलाई तक दाखिले होंगे। परास्नातक में अब 15 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

परास्नातक पाठ्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात जुलाई थी। इसे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। 15 जुलाई से 17 जुलाई तक अभ्यर्थियों को अपने फार्म में संशोधन करने का भी मौका विवि ने दिया है। पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी भी अपने कॉलेज और कोर्स में बदलाव कर सकेंगे। स्नातक में ओपन रजिस्ट्रेशन का मौका

आठ जुलाई से स्नातक कक्षाओं में दोबारा से रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया जाएगा। इसमें पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे, लेकिन ऐसे अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन में केवल अपना शैक्षणिक विवरण भरेंगे। कॉलेज और विषय उन्हें आवंटित नहीं किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, उनके भी आवेदन पत्र में से कॉलेज और विषय पहली ओपन मेरिट समाप्त होने पर हटा लिया जाएगा। कॉलेज और विषय हटाने की प्रक्रिया प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में 13 और 14 जुलाई को अमल में लाई जाएगी। आठ जुलाई को आएगी बीए एलएलबी की मेरिट

बार काउंसिल ऑफ इंडिया से जिन कॉलेजों को बीए एलएलबी के लिए मान्यता पत्र मिल चुका है, उन कॉलेजों की पहली मेरिट आठ जुलाई को जारी की जाएगी। बीएससी नर्सिग में फिर से रजिस्ट्रेशन

बीएससी नर्सिग के लिए सभी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आठ जुलाई से फिर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निजी कॉलेजों में छात्र- छात्राएं 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। दूसरी मेरिट से कॉलेजों में कम हुए प्रवेश

स्नातक की दूसरी मेरिट से शनिवार को कॉलेजों में कम प्रवेश हुए। सभी कोएड और ग‌र्ल्स कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी कम नजर आए। कॉलेजों में प्रवेश के समय ट्रांसफर सर्टिफिकेट-टीसी- को लेकर समस्या आ रही है। बहुत से छात्र बगैर टीसी के प्रवेश लेने पहुंच रहे हैं। कॉलेजों ने ऐसे छात्रों को दो से तीन दिन का समय टीसी जमा कराने के लिए दिया है। निर्धारित समय तक टीसी न जमा कराने पर अभ्यर्थियों के प्रवेश निरस्त किए जा सकते हैं।

दो मेरिट से कॉलेजों में हुए प्रवेश कॉलेजों का नाम बोल्ड और लाल करें डीएन कॉलेज

कोर्स - सीट- प्रवेश

बीकाम 400 301

बीएससी बायो 240 140

बीएससी मैथ्स 240 121

बीएससी स्टेट. 80 49 मेरठ कॉलेज

बीए 880 573

बीकाम 480 336

बीएससी बायो 480 265

बीएससी मैथ्स 480 297

बीएससी स्टेट. 80 50 एनएएस कॉलेज

बीए 560 208

बीकाम 240 43

बीएससी बायो 80 12

बीएससी मैथ्स 160 72

बीएससी स्टेट. 40 20 आरजी पीजी कॉलेज

बीए 960-567

बीकाम 160 91

बीएससी बायो 240 147 कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए 445 292

बीकाम 160 70 इस्माईल पीजी कॉलेज

बीए- 640 328

बीकाम 80 33

बीएससी मैथ्स 160 57 शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीए 220 126

बीकाम 80 26

बीएससी बायो 80 37

बीएससी मैथ्स 80 37


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.