Move to Jagran APP

बुलंदशहर में पालीटेक्निक कालेज के मेस में गैस सिलेंडर फटा, 15 झुलसे, सूझबूझ से टला हादसा

बुलंदशहर में बड़ा हादसा राजकीय पालीटेक्निक कालेज के हास्टल की मेस में सोमवार सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। झुलसने वालों में 12 छात्र एक कर्मचारी व दो रसोइया शामिल चार गंभीर। जलता सिलेंडर बाहर फेंकने से बचा बड़ा हादसा।

By Taruna TayalEdited By: Published: Mon, 07 Mar 2022 09:44 PM (IST)Updated: Mon, 07 Mar 2022 09:44 PM (IST)
बुलंदशहर में पालीटेक्निक कालेज के मेस में गैस सिलेंडर फटा, 15 झुलसे, सूझबूझ से टला हादसा
पालीटेक्निक कालेज के मेस में गैस सिलेंडर फटा।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। राजकीय पालीटेक्निक कालेज के हास्टल की मेस में सोमवार सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में गैस रिसाव से आग लग गई। जलते सिलेंडर को बाहर फेंकने का प्रयास करते समय वह फट गया और आग लग गई। इससे दोरसोइया, एक कर्मचारी व 12 छात्र झुलस गए। आग से काफी सामान जल गया। गनीमत रही, आग मेस में रखे एक व्यवसायिक व एक घरेलू गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। झुलसे छात्र व कर्मचारियों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

loksabha election banner

यह है मामला

डिबाई तहसील परिसर के पीछे स्थित कालेज के छात्रावास में 55 छात्र रहते हैं। छात्रों के लिए मेस में सुबह सवा आठ बजे रसोइया अजय, चुन्नू व शिवा खाना बना रहे थे। खाना एक छात्र के छोटे देशी गैस सिलेंडर पर बन रहा था। शिवा निवासी ग्राम सिगारपुर थाना महेवागंज लखीमपुर खीरी ने पुलिस को बताया कि अचानक पाइप से गैस रिसने से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगती देख शिवा ने जलता सिलेंडर उठाया और बाहर की ओर भागा। मेस के गेट पर शिवा का पैर फिसल गया और वह गिर गया। इससे सिलेंडर फट गया और गैस फैलने से आग लग गई। आग की चपेट में वहां पहुंचा कर्मचारी त्रिदेव आ गया जबकि शिवा ने भागकर जान बचाई। आग की लपटे देख छात्र मेस की ओर दौड़़े। मेस में फंसे त्रिदेव, चुन्नू व अजय को निकालने के प्रयास में 12 छात्र भी आग में झुलस गए। सभी छात्र व कर्मचारी मेस से बाहर निकलने में सफल रहे। शिवा ने बताया कि मेस के अंदर एक व्यवसायिक व एक घरेलू गैस सिलेंडर भी रखा था। गनीमत रही कि इन सिलेंडर तक आग नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। झुलसे लोगों को सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया। त्रिदेव व तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई गई है। डीएम चंदप्रकाश, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। दोनों अधिकारियों ने अलीगढ़ जाकर छात्रों के उपचार की जानकारी ली। प्रशासन ने सभी छात्रों के उपचार का खुद खर्च उठाने की बात कही है।

घायल छात्रों की सूची

-शिवमंगल पुत्र प्रेमसिंह ग्राम वीछिया विक्रमपुर पोस्ट इसई गोपालपुर मैनपुरी

-राहुल वर्मा पुत्र रघुनंदन प्रसाद ग्राम नारीपेड़ा पोस्ट राया जिला हरदोई

-गौरव कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम पोस्ट भटौना जिला बुलंदशहर

-दीपांशु पुत्र राजकुमार ग्राम बखरवा गोविंदपुरी मोदीनगर गाजियाबाद

-दीपेश चौधरी पुत्र अजय सिंह ग्राम जसराना कलां बुलंदशहर

-जयङ्क्षहद कुमार पुत्र संजय कुमार ग्राम पहाड़पुर कलां दयोवली गाजीपुर

-अमित चौहान पुत्र महेश चौहान ग्राम ठाकुरपुर देवरिया

-कपिल कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह ग्राम रतनपुर पाली जिला हरदोई

-खेमचंद पुत्र अश्वनी कुमार ग्राम इक्का ताजपुर बुलंदशहर

-अंकित कुमार पुत्र पुष्पानंद ग्राम मंगरौली जेवर जिला गौतमबुद्धनगर

-धनन्जय गौतम पुत्र दयाराम गांव रामपुर कुरिमयान सुल्तानपुर

-शेलेंद्र पटेल पुत्र विजय शंकर ग्राम नेवादा खुर्द कुंडा प्रतापगढ़

घायल कर्मचारी व रसोइये

-त्रिदेव पुत्र मुरारी लाल, गांव भीमपुर दोराहा, डिबाई, बुलंदशहर

-अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, ग्राम सिगारपुर थाना महेवागंज लखीमपुर खीरी

-चुन्नू पुत्र नमालूम, ग्राम सिगारपुर थाना महेवागंज लखीमपुर खीरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.