Move to Jagran APP

Ganga Expressway: काशी से पकड़ेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे की राह, इतने गांवों से गुजरेगा

Ganga Expressway अलाइनमेंट के मुताबिक मेरठ में इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर काशी गांव से होगी।

By Taruna TayalEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 11:11 AM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 11:11 AM (IST)
Ganga Expressway: काशी से पकड़ेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे की राह, इतने गांवों से गुजरेगा
Ganga Expressway: काशी से पकड़ेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे की राह, इतने गांवों से गुजरेगा

मेरठ, [अनुज शर्मा]। गंगा एक्सप्रेस-वे को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। अलाइनमेंट के मुताबिक मेरठ में इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर काशी गांव से होगी। भूमि अधिग्रहण और खरीद के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी को अलाइनमेंट को मौके पर खसरा और खतौनी पर सुपर इंपोज करने के लिए सोमवार को इस टीम के अधिकारी मेरठ पहुंच गए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण अफसरों से मिलकर गांवों के नक्शे, खसरा खतौनी आदि की मांग की।

loksabha election banner

तेरह जनपदों के 701 राजस्व गांवों से गुजरेगा

मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 13 जनपदों की 30 तहसीलों के 701 राजस्व गांवों से गुजरेगा। प्रदेश सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट और डीपीआर तैयार करने को मैसर्स एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. को कंसल्टेंट नियुक्त किया है। एजेंसी द्वारा तैयार किए गए एक्सप्रेस-वे के अलाइनमेंट को सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।

अब बनेगा भूमि अधिग्रहण और खरीद का प्रस्ताव

अलाइनमेंट के बाद अब अगला चरण उसके मुताबिक आवश्यक भूमि का प्रस्ताव तैयार करने का है। इसके लिए अलाइनमेंट को मौके पर पहुंचकर गांव के नक्शे, सिजरे और खतौनी पर सुपर इंपोज किया जाना है। यह काम भी कंसल्टेंट एजेंसी ही करेगी। इसके लिए उसे प्रत्येक जनपद में जाने का आदेश यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने दिया है। इसी के साथ उन्होंने मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर के साथ सभी 13 जनपदों के डीएम को पत्र भेजकर कंसल्टेंट एजेंसी को गांवों के नक्शे, सिजरे, खसरा खतौनी आदि उपलब्ध कराने और सहयोग करने की अपील की है।

यहां से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज।

इन्‍होंने बताया

गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए नियुक्त कंसल्टेंट एजेंसी की टीम मेरठ आ गई है। उन्हें पूरा सहयोग किया जाएगा। टीम को भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार करना है।

- सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, एडीएम एलए

मेरठ जनपद के 32 गांव

बहादुरपुर, सोलाना, इटायरा, सैदपुर हुसैनपुर, चुड़ियाला, नंगला पातू, खेड़ा बलरामपुर, खानपुर, खंदावली, चंदसारा, धनौट, यूसुफाबाद, भगवानपुर, बिजौली, खरखौदा, गो¨वदपुर, नित्यानंदपुर, कौल, मिल्का मैहदिया, छतरी, खड़खड़ी, बधौली, खासपुर, अतराड़ा, अजराड़ा, रजपुरा, अटौला, असारा, शाफियाबाद, मुंडाली, जसौरी अैार धीरखेड़ा।

मेरठ पहुंची टीम

सोमवार को कंसल्टेंट एजेंसी के भूमि अध्याप्ति अधिकारी इम्तियाज शेख टीम के साथ मेरठ पहुंचे व अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी से मिले। उनसे अलाइनमेंट के मौके पर सुपर इंपोज करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.