Move to Jagran APP

गंगा एक्सप्रेस-वे : किसानों से खरीदी 183 करोड़ की जमीन

गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मेरठ जनपद में अभी तक 183 करोड़ की जमीन की खरीद की जा

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 08:15 AM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 08:15 AM (IST)
गंगा एक्सप्रेस-वे : किसानों से  खरीदी 183 करोड़ की जमीन
गंगा एक्सप्रेस-वे : किसानों से खरीदी 183 करोड़ की जमीन

मेरठ,जेएनएन। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मेरठ जनपद में अभी तक 183 करोड़ की जमीन की खरीद की जा चुकी है। जनपद के नौ गांवों में कुल 103 बैनामे हुए हैं जिनमें 500 से ज्यादा किसान परिवार शामिल हैं। कोरोना संक्रमण ने इस प्रोजेक्ट के जमीन खरीद के साथ भुगतान के काम को भी प्रभावित किया है। तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण 25 अप्रैल से पूरी प्रक्रिया अटकी हुई है।

loksabha election banner

किसानों के भुगतान की पत्रावली तैयार

कोरोना संक्रमण की मार के साथ-साथ पंचायत चुनाव ने भी गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य को प्रभावित किया। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर से इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है। जिन किसानों से जमीन का बैनामा किया जा चुका है, उनके भुगतान की पत्रावलियां तैयार कर ली गई हैं।

शासन का आदेश, 15 दिन में हर हाल में करें भुगतान

यूपीडा अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने गंगा एक्सप्रेस-वे से संबंधित जनपदों को धनराशि आवंटित होने के बाद भी किसानों के खातों में जमीन के भुगतान की राशि ट्रांसफर न करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मेरठ समेत सभी 12 जनपदों के जिलाधिकारी को पत्र भेज किसानों को जमीन के भुगतान की प्रक्रिया को गति देने का आदेश दिया है। उन्होंने मेरठ में 183 करोड़ की जमीन की खरीद के बावजूद मात्र 50 करोड़ भुगतान पर असंतोष जताते हुए बैनामे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 दिन के भीतर हर हाल में किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करने का सख्त आदेश दिया है। इन्होंने कहा..

कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव के कारण गंगा एक्सप्रेस-वे का काम प्रभावित हुआ है। पंचायत चुनाव के बाद बैनामे तो अभी शुरू नहीं हो सके हैं, लेकिन किसानों के भुगतान की पत्रावलियां तैयार कर ली गई हैं। जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करके जल्द किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

-मदन सिंह गब्र्याल, एडीएम प्रशासन और नोडल अधिकारी गंगा एक्सप्रेस-वे

--- जनपदवार बैनामों की संख्या

मेरठ 103

हापुड़ 514

बुलंदशहर 598

अमरोहा 300

संभल 1750

बदायूं 2395

शाहजहांपुर 2360

हरदोई 3793

उन्नाव 2368

रायबरेली 2083

प्रतापगढ़ 407

प्रयागराज 230

कुल 16,901


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.