याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज की 2.82 करोड़ रुपये की कृषि भूमि जब्त, 17 बीघा जमीन पर पुलिस ने लगाया बोर्ड

पीपलीखेड़ा में 17 बीघा कृषि भूमि पर पुलिस ने लगाया बोर्ड। याकूब कुरैशी के दोनों बेटे जमानत पर बाहर हैं लेकिन पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी जेल में बंद है। उसकी संपत्तियों के जब्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने 31 करोड़ 77 लाख रुपये की संपत्ति चिह्नित की थी।