Meerut News: गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट, हाईवे पर बीच सड़क हुआ घमासान; मची अफरा-तफरी
Meerut News उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्कूल की एक गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में दून हाईवे पर पल्लवपुरम में मारपीट हो गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग किया।

जागरण संवाददाता मोदीपुरम। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्कूल की एक गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में दून हाईवे पर पल्लवपुरम में मारपीट हो गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग किया।
मेरठ जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के एक छात्र की अपनी ही कक्षा की छात्रा से दोस्ती है। बताया जाता है कि इसी छात्रा से स्कूल के दूसरे छात्र की भी दोस्ती है। छात्रा से दोनों छात्र एक दूसरे से बात करने को मना करते हैं। जिसको छात्रा ने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों छात्रों में दो दिन पहले भी गाली-गलौज हुई थी। तब उनके कुछ दोस्तों ने बीच बचाव कराया था।
हाईवे पर हुई मारपीट
गुरुवार को हाईवे पर दोनों छात्रों के गुट आमने-सामने आ गए और मारपीट की। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में दोनों गुट देख लेने की धमकी देकर भाग गए।
इसे भी पढ़ें: खाकी फिर हुई दागदार... चौकी इंचार्ज ने दुष्कर्म पीड़िता को दिया रात गुजारने का प्रस्ताव, करी अश्लील बातें
एसओ का कहना है कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर मारपीट यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कंकरखेड़ा और दौराला में भी अन्य छात्रों के बीच मारपीट हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।