Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: बिजली चोरी की सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों को ईंट व डंडों से पीटा, जेई ने घर में छिपकर जान बचाई

Meerut News बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने संविदाकर्मी को बंधक बनाकर ईंट व डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओ व जेई ने मारपीट की वीडियो बनाई तो हमलावरों ने उन्हें भी दौड़ा लिया। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर नौ हमलावरों को हिरासत में लिया है।

By Vinod Phogat Edited By: Abhishek Saxena Updated: Thu, 05 Sep 2024 12:04 PM (IST)
Hero Image
लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बिजली चेकिंग करने गई विद्युत विभाग के संविदाकर्मी लाइनमैन को पीटते लोग। वीडियो ग्रेब।

जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजली चोरी करने की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने संविदाकर्मी को बंधक बनाकर ईंट व डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओ व जेई ने मारपीट की वीडियो बनाई तो हमलावरों ने उन्हें भी दौड़ा लिया।

उन्होंने एक घर में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने नौ हमलावरों को हिरासत में लिया है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एक टीम बुधवार को लिसाड़ी गेट के मोहल्ला दक्षिण इस्लामाबाद में घर-घर बिजली चेकिंग अभियान के लिए पहुंची। टीम में उप खंड अधिकारी संजय कुमार सिंह और अवर अभियंता विश्वनाथ प्रताप सिंह के अलावा संविदाकर्मी आकिल खान, सचिन, अयाज खान, शोयब खान और शाहिद थे।

मीटर चेकिंग के दौरान हमलावर हो गए आरोपित

आरोप है कि जब टीम ग्यासुद्दीन पुत्र हाजी मोहम्मद इस्माइल के घर पर मीटर की चेकिंग के लिए पहुंची तो अचानक कुछ लोग हमलावर हो गए। इन लोगों ने संविदाकर्मी आकिल खान को पीटते हुए टीम पर पथराव कर दिया। अवर अभियंता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जैसे ही अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनानी शुरू की तो कुछ लोगों ने उन्हें भी दौड़ा लिया। किसी तरह एक घर में घुसकर अवर अभियंता ने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।

दो संविदाकर्मी हुए घायल

अवर अभियंता का आरोप है कि इसी बीच स्थानीय पार्षद शाहिद ने संविदाकर्मी आकिल पर वीडियो बनाते हुए पैसे मांगने का दबाव बनाया। उसे धमकी दी कि अगर उसने पैसे मांगने की बात नहीं कबूली तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। मारपीट में आकिल खान सहित अन्य दो संविदाकर्मी भी घायल हो गए। मारपीट की वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गई। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर और वीडियो फुटेज के माध्यम से नौ लोगों की पहचान कर हिरासत में लिया है।

लिसाड़ी गेट क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम चेकिंग करने गई थी। कुछ लोगों ने उनपर वसूली का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया है। अवर अभियंता की ओर से तहरीर मिली है, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर