Move to Jagran APP

जिला जज व न्यायिक अफसरों ने कचहरी में किया पौधारोपण

इलाहाबाद उच न्यायालय व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण सप्ताह 2019 कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला जज अनिल कुमार पुंडीर व न्यायिक अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Aug 2019 05:00 AM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 06:21 AM (IST)
जिला जज व न्यायिक अफसरों ने कचहरी में किया पौधारोपण
जिला जज व न्यायिक अफसरों ने कचहरी में किया पौधारोपण

मेरठ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण सप्ताह 2019 कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला जज अनिल कुमार पुंडीर व न्यायिक अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में पौधारोपण किया गया।

loksabha election banner

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर, न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसर तथा अन्य स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव संजय कुमार सिंह द्वितीय ने बताया कि शनिवार को जिला जज अनिल कुमार पुंडीर व समस्त न्यायिक अधिकारी, मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष मागेराम व महामंत्री नरेश दत्त शर्मा, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व महामंत्री आनन्द कश्यप तथा वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी नरेन्द्र पाल सिंह, गजेन्द्र पाल सिंह, गजेन्द्र सिंह धामा, रोहिताश्व अग्रवाल ने पौधारोपण किया गया। इनके अलावा बाहय न्यायालय सरधना मेरठ पर सिविल जज जूनियर डिवीजन जुलकरनैन आलम व वाह्नय न्यायालय मवाना में सिविल जज जूनियर डिवीजन अंशुमन धुन्ना द्वारा पौधारोपण किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रभारी सचिव संजय कुमार सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ व तहसील सदर में किया। डीएफओ आदिति शर्मा ने भी पौधारोपण किया। इसके साथ ही अपर जिला जज गुरप्रीत सिंह बावा, अशरफ अंसारी, हरबंश नरायण, इरफान कमर, सीजेएम त्रिभुवन नाथ, अभय प्रकाश, अवनीश राय, तबरेज अहमद ने मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त सचिव जसवीर सिंह द्वारा कचहरी परिसर में अनेक स्थानों पर पौधारोपण कराया गया तथा दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा व महामंत्री सुभाष ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर कचहरी परिसर में किया।

...

जिले के प्रशासनिक

जज मेरठ आएंगे

मेरठ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं मेरठ जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश रविवार को मेरठ आएंगे। वह मेरठ में तीन जिलों की होने वाली कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।

तीन जिलों में मेरठ, हापुड़ व बागपत के न्यायिक अधिकारियों की एक कार्यशाला ऊर्जा भवन साकेत में आयोजित की जायेगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से आए कार्यक्रम के अनुसार न्यायमूर्ति एवं प्रशासनिक जज मनोज मिश्र रविवार को सुबह मेरठ आयेगें। वह 10 बजे से होने वाली कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।

..

जासं लॉ चेम्बर कंपनी के चुनाव की सरगमी शुरू

मेरठ: दी मेरठ लॉ चेंबर कम्पनी के दो डायरेक्टरों का कार्यकाल पूरा होने पर अगले माह होने वाले चुनाव के लिए सुदर्शन शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। त्यागी-ब्राह्माण अधिवक्ता समाज के संयोजक प्रबोध कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी चुनाव के लिए समाज के चेयरमैन एमपी शर्मा के चेंबर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें दो डायरेक्टरों के होने वाले चुनाव के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता एमपी शर्मा ने की तथा संचालन प्रबोध शर्मा किया। बैठक में सुदर्शन शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया। बैठक में आरपी त्यागी मुखिया, आरडी शर्मा कौशिक, डा. ओपी शर्मा, अशोक शर्मा, केपी शर्मा, रविकात, नरेश दत्त शर्मा, संजय शर्मा, विजय शर्मा, हरिओम शर्मा, मनोज, राजीव, प्रदीप, योगेन्द्र, हिमाशु आदि ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.