Move to Jagran APP

आज से बैंड-बाजा-बारात, दूल्हा-दुल्हन भी लगाएंगे मास्क

आज देवउठनी एकादशी है। इसी के साथ चार महीने से चली आ रही शादी कार्यक्रमों पर रोक भी खत्म हो जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 07:30 AM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 07:30 AM (IST)
आज से बैंड-बाजा-बारात, दूल्हा-दुल्हन भी लगाएंगे मास्क
आज से बैंड-बाजा-बारात, दूल्हा-दुल्हन भी लगाएंगे मास्क

मेरठ, जेएनएन। आज देवउठनी एकादशी है। इसी के साथ चार महीने से चली आ रही शादी कार्यक्रमों पर रोक भी खत्म हो जाएगी। नवंबर और दिसंबर महीने में शादी के मात्र नौ मुहर्त हैं लिहाजा इन नौ दिनों में से हर दिन शादियों की भरमार रहेगी। सभी ने तैयारियां कर रखी हैं। शहर के अधिकांश होटल, मंडप, बैंक्वट हॉल तथा सामुदायिक भवन बुक हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच इन दिनों में मारामारी रहेगी। प्रदेश सरकार ने जहां कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रत्येक शादी की अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है तथा शादी में अतिथियों की संख्या को कम करके एक सौ तक सीमित कर दिया है वहीं जिला प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। नियम इतने सख्त हैं कि बारातियों को हर हाल में शारीरिक दूरी और मास्क के नियम का पालन करना होगा वहीं दूल्हा दुल्हन को भी मास्क लगाना होगा।

prime article banner

आज होंगी हजारों शादियां

देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहर्त पर शहर में हजारों की संख्या में शादियां होने वाली हैं। चारों तरफ बैंड-बाजों की धुन आज सुनाई देगी। देवउठनी एकादशी के साथ बुधवार को मांगलिक कार्यों पर पिछले चार महीनों से लगा विराम अब हट जाएगा। शहर से लेकर देहात तक शहनाई गूंजेगी। होटल रिसोर्ट बैंक्वट हॉल के साथ ही कम्युनिटी हॉल व धर्मशालाएं भी बुक हैं। अबूझ साया होने के चलते पार्कों व गली मोहल्लों में भी टेंट लगाकर विवाह समारोह होंगे। शाम के वक्त सड़कों पर जाम भी लगेगा।

100 से ज्यादा एक भी नहीं

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच अनलाक के दौरान शादी समारोह में 200 लोगों को बुलाने की अनुमति सरकार ने दी थी। लेकिन अब फिर से कोरोना का प्रकोप चरम पर है। लिहाजा सरकार ने फिर से इस अनुमति को 100 तक सीमित कर दिया है। बंद हाल में तो यह संख्या हाल की क्षमता से आधी होगी। लेकिन 100 से ज्यादा नहीं। खुले मंडपों में भी इस संख्या में कोई छूट देने के मूड में जिला प्रशासन नहीं है।

घर-घर होगा तुलसी शालिग्राम का विवाह

बुधवार को देवउठनी एकादशी पर तुलसी और शालिग्राम का विवाह होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी को ही भगवान श्री हरि शालिग्राम के रूप में तुलसी को मिले थे। कोरोना से बचाव के चलते सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक है। ऐसे में गली मोहल्लों में श्रद्धालु अपने आवास पर मांगलिक कार्यक्रम होंगे।

इन नियमों में बंधकर होंगी शादी की रस्में

- प्रत्येक शादी समारोह की अनुमति लेनी होगी।

- खुले विवाह मंडप, होटल परिसरों में शादी में एक समय में एक सौ से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रह सकेंगे। इसमें हलवाई, वेटर, बैंड वाले समेत सभी लोग शामिल होंगे। बंद हाल में यह संख्या और भी कम हो सकती है। हाल की क्षमता से आधी संख्या की ही अनुमति मिलेगी।

- बैंड बाजे पर रोक अथवा अनुमति को लेकर सरकार द्वारा कोई नया आदेश नहीं किया गया है। लिहाजा जो विवाह मंडल खुले स्थानों में हैं वहां बैंड बाजे के साथ चढ़त हो सकती है। लेकिन जाम की मुसीबत के साथ इसे अनुमति नहीं दी जा सकेगी।

- बाराती, घराती, मेहमान, हलवाई, बैंड वाले समेत विवाह स्थल पर उपस्थित प्रत्येक प्रत्येक को मास्क लगाना होगा। इनमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल होंगे।

- खाना खाते समय लोग मास्क हटा सकेंगे लेकिन इस स्थान पर लोगों की संख्या को नियंत्रित रखना आवश्यक होगा।

- प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा।

- प्रदूषण की समस्या के चलते विवाह समारोह के दौरान आतिशबाजी की अनुमति नहीं होगी।

नियम नहीं माने तो होगी कार्रवाई

- बिना अनुमति शादी की तो मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की जाएगी।

- नियमों का पालन न होने पर विवाह मंडप को सील कर दिया जाएगा।

- समारोह में उपस्थितों की संख्या अनुमति से ज्यादा होने पर दोनों पक्षों के साथ सभी लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

- मास्क न लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना होगा।

इन्होंने कहा..

कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। लिहाजा सख्ती जरूरी है। यह जनता की सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है। लिहाजा नागरिकों को भी जागरूक रहना होगा।

अजय तिवारी, एडीएम सिटी

मास्क नहीं पहनने वालों पर चार ड्रोन से रखी जाएगी नजर

कोरोना के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं । इसको लेकर जहा सरकार सख्त होती जा रही है, वही हाई कोर्ट ने भी मास्क नहीं पहनने वालों पर ड्रोन से नजर रखने की बात कही है। इसके चलते ही अब मेरठ में भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी। मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। साथ ही मुकदमा भी दर्ज होगा। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण ने बताया कि शहर को चार हिस्सों में बाटकर चार ड्रोन से नजर रखी जाएगी। सुबह से शाम तक ड्रोन उड़ाए जाएंगे। इसकी तैयारी हो गई है। मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना होगा। बताया कि किराए पर ड्रोन लेकर उड़ाए जाएंगे।

लगातार चल रहा अभियान

एसपी सिटी ने बताया कि मास नहीं पहनने वालों के खिलाफ सप्ताह भर से पुलिस का अभियान जारी है मंगलवार को भी पुलिस ने अभियान चलाकर 735 लोगों का चालान किया इस दौरान 10 लोगों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.