मेरठ में तालाब में मिला बोरे में बंद महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्‍त

Dead body Found रविवार को मेरठ के परतापुर में उस वक्‍त सनसनी फैल गई जब तालाब में बोरे में बंद एक महिला की लाश मिली। पुलिस महिला की शिनाख्‍त कराने में जुटी है। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जांच की जा रही है।