Move to Jagran APP

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद

आजादी 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला कर रखी दी थी। कहा कि भारत की आजादी केवल अ¨हसात्मक आंदोलन का प्रतिफल नहीं है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jan 2019 04:00 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 04:00 AM (IST)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद

मेरठ । पंडित प्यारे लाल शर्मा स्मारक में नेताजी सुभाष जन्म दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में बुधवार को मनाया गया। एडीएम मुकेश चंद्र ने ध्वजारोहरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

loksabha election banner

समिति के महासचिव बीएन पाराशर ने आजाद ¨हद सरकार का राष्ट्रीय गीत गाया। अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद नगर के प्रमुख बाजारों से होकर विशाल पथ संचलन निकाला गया। इसमें डीएन इंटर कॉलेज पहले, सीएबी इंटर कॉलेज दूसरे और बालेराम ब्रजभूषण इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। समिति के महासचिव बीएन पाराशर ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी और आजाद ¨हद फौज के 22 हजार सैनिकों के बलिदान का स्मरण कराया। कहा कि आजादी 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के नारे ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला कर रखी दी थी। कहा कि भारत की आजादी केवल अ¨हसात्मक आंदोलन का प्रतिफल नहीं है। नेताजी ने ब्रिटिश सेना में कार्यरत भारतीय सैनिकों के मन में देश प्रेम की ज्वाला जगाई। इसके बाद ही नौसेना और वायुसेना में विद्रोह हुआ। नेताजी की स्मृति में एक स्मारिका का विमोचन भी हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती इंटर कॉलेज, रघुनाथ ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, ईस्माइल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज शास्त्रीनगर, एसएसडी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट, सीजेडीएवी शास्त्रीनगर, सिटी वोकेशनल स्कूल, चड्ढा स्कूल मवाना के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें चड्ढा स्कूल प्रथम, आरजी और बालेराम ब्रजभूषण संयुक्त रूप से दूसरे, एसडी इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में संस्था के कार्यवाहक महासचिव अरुण जिंदल, लखन शर्मा, डॉ. सरिता त्यागी, डीडी शर्मा, केबी गौड़, धर्मपाल शर्मा, अनिल तोमर आदि मौजूद रहे। संचालन गिरीश शुक्ला ने किया।

जयंती पर कमिश्नर चौक पर किया हवन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में 'ज्वाला वाहिनी' ने कमिश्नरी चौक पर यज्ञ एवं हवन किया। नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर वाहिनी के सह संयोजक फौजी सुरेश सोम खेड़ा, इंद्र पाल बजरंगी, आशुतोष चपराणा, विवेकानंद, कुलवीर आदि ने विचार व्यक्त किए। ओमवीर सिंह, हीरा लाल, सचिन, महेश, पंकज, लक्ष्मण, गजेंद्र कुमार, मनीष कुमार, लोकेश कुमार, गगन, विभव, अंकित बंसल, मोहित प्रधान, राजबीर सिंह, कुशाग्र सिंघल, अंकित चौहान, काजल सैनी, नीरा चौधरी व मनीता चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

नेताजी की जयंती पी हुआ वैदिक यज्ञ

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने बुधवार को कायस्थ भवन में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। जिला अध्यक्ष शचिंद्र मोहन ने नेताजी के जीवन के बारे में बताया। अध्यक्ष आनंद कुमार और कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। समाज सेवा वाहिनी की ओर से भी नेताजी की जयंती वैदिक यज्ञ द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम में विजय पाल, बबीता और गगन भी उपस्थित रहे। अपना दल की ओर से कमिश्नरी चौराहा स्थित नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष अलका पटेल और आरती लोधी भी उपस्थित रही।

धूमधाम से मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंयती

फोटो 604

विनायक विद्यापीठ में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अíपत की गई। बीसीए के छात्र अंकित कुमार, अमित कुमार, रॉबिन, आमिर आलम, कपिल, नीरज भाटी, अंकित ठाकुर, अंजली, पारुल, निशा सोम आदि ने नाटिका प्रस्तुत की। राशि शर्मा, आंचल, अभिषेक, अतुल कुमार ने कविता पाठ किया। छात्रों ने रंगोली भी बनाई। प्राचार्या डा. उíमला ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। संचालन विकास सोम ने किया। मौके पर विकास कुमार, एकता सिंधु, अंकिता शर्मा, सुरभि, आरती, दीपिका, स्वाति, निधि, किरण सिन्धु, मनीष, संदीप, अंकित, सीमा, शादाब आदि मौजूद रहे।

नेताजी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया

फोटो 605

कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। शुभारंभ स्कूल चेयरमैन डा. ओमपाल ¨सह ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने नेताजी के आदर्शो पर चलने को प्रेरित किया। यज्ञ में पूरा स्टाफ सम्मिलित हुआ। प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने कहा कि नेताजी का अदम्य उत्साह, कर्तव्यपरायणता एवं देशप्रेम अनुकरणीय है। उनके चरित्र से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.