जम्मू-कश्मीर से छुट्टी पर आया CRPF जवान करने लगा ठगी, पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट में सेंध लगाने के आरोप में गिरफ्तार
Police Recruitment Medical Test खाकी पैंट और लाल जूत पहने एक युवक ने मेडिकल में पास कराने के नाम पर 21 हजार रुपये लेने की बात कही थी जिसके बाद उसे जेल भेजा था। जेल में सागर ने जवान का नाम उजागर किया था। उसके खाते में डेढ़ लाख की रकम भेजी गई थी। पुलिस वाट्सएप काल की जांच शुरू की है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों से मेडिकल टेस्ट में पास कराने के नाम पर रकम वसूली करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जेल गए सागर से पूछताछ में सीआरपीएफ के जवान का नाम भी सामने आया है। सिविल लाइन पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार कर लिया।
सागर के साथ मिलकर मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी कर रहा था। सागर के खाते से जवान के खाते में डेढ़ लाख की रकम भी ट्रांसफर की गई। माना जा रहा है कि यह रकम अभ्यर्थियों से वसूली गई थी। पुलिस दोनों की वाट्सएप काल का मिलान कर रही है।
क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर मेडिकल टेस्ट पास कराने का दिया भरोसा
किला परीक्षितगढ़ के सिंहपुर निवासी अरुण कुमार अपने भाई अनुभव का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए पुलिस लाइन आया था। अनुभव मेडिकल टेस्ट देने अंदर चला गया। तभी उसके पास खाकी पैंट और लाल जूते पहने युवक आया। उसने खुद को क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर मेडिकल टेस्ट में पास कराने का भरोसा दिया। उसकी ऐवज में 21 हजार की रकम बताई गई। उसने बताया कि दो अभ्यर्थियों को टेस्ट में पास करा चुका है। अरुण ने सागर कुमार निवासी देदवा (इंचौली) काे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सागर को जेल भेज दिया।
सीआरपीएफ का जवान भी इसी धंधे में लगा हुआ था
इंस्पेक्टर सतवीर अत्री के मुताबिक, सागर से पूछताछ में सामने आया कि उसके साथ सीआरपीएफ का जवान राजेंद्र कुमार मूल निवासी बावली बडौत हाल निवासी बलरामनगर थाना लोनी गाजियाबाद भी इसी धंधे में लगा हुआ था। सागर के खाते से राजेंद्र के खाते में डेढ़ लाख की रकम भी भेजी गई थी। हालांकि राजेंद्र दावा कर रहे है कि उनका सागर पर दो लाख उधार था। उसने उधार की रकम जुटाई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि उक्त रकम पुलिस भर्ती में मेडिकल टेस्ट कराने आए अभ्यर्थियों से वसूली गई थी।
कुछ दिन पहले छुट्टी पर गांव आया है राजेंद्र
राजेंद्र कुमार सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर में एएसआइ पद पर तैनात है। वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर गांव आया था। पुलिस ने सागर और राजेंद्र की वाट्सएप काल डिटेल मांगी है। दोनों में आपसी बातचीत की पुष्टि भी हो चुकी है।
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस भर्ती में मेडिकल टेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले सभी आरोपितों की पड़ताल की जा रही है। राजेंद्र कुमार भी सागर के साथ मिलकर ठगी कर रहा था। उनके अलावा अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।