मेरठ में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जरा सी आहट पर कांप रहे 20 घर, मकानों में दरार आने से दहशत में लोग
Meerut News लोगों का कहना है कि 60 फीट मिट्टी का कटान करने से भवनों में दरारें पड़ीं। एचपी हास्टल भवन से जुड़े अधिवक्ता राजन जैन ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा कि मकानों में दरार से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मेरठ, जागरण टीम। दिल्ली रोड पर दिल्ली चुंगी के पास स्थित एचपी हास्टल, इंडियन बैंक समेत करीब 20 मकानों में दरार आने से स्थानीय लोग सहम गए। डर से मिठास भंडार खाली कर दिया गया। हंगामे के बाद एनसीआरटीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरार वाले मकानों में लोहे के पिलर लगाए गए। भवन स्वामियों ने डीएम को पत्र लिख भवन की मरम्मत व नुकसान का हर्जाना दिलाने की मांग की है।
रैपिड रेल कारिडोर का चल रहा है काम
दिल्ली चुंगी के पास रैपिड रेल कारिडोर के लिए खोदाई की जा रही है। यहां एचपी हास्टल व मिठास भंडार का भवन है। एचपी हास्टल वाली बिल्डिंग में इंडियन बैंक है, जिसमें कई कर्मचारी हैं। यामीन कार सर्विस की बिल्डिंग व कोयले गोदाम की दीवार में भी दरार आ गई।
कंपन आने से दीवारों में आ गईं दरारें
जलीकोठी चौराहे के समीप स्थित नादिर अली बिल्डिंग में कंपन आने से दीवारों में दरारें आ गई हैं। यहां के लोग मान रहे हैं कि ऐसा रैपिड रेल कारिडोर के निर्माण के चलते हो रहा है। हालांकि स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। नादिर अली बिल्डिंग में रहने वाले मोहम्मद इदरीश ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे कंपन महसूस किया गया था। घर के बर्तन हिल रहे थे।
कांप रही पूरी बिल्डिंग
मकान की दीवार में दरार दिखाते हुए दावा किया कि रैपिड रेल के काम की वजह से ही पड़ी है। इसी बिल्डिंग में रहने वाले लईक अहमद ने बताया कि कंपन आया था। कहा कि रैपिड रेल कारिडोर के निर्माण के चलते सीवर निकासी भी बाधित हो गई है। जलीकोठी निवासी किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों ने जानकारी दी थी कि नादिर अली बिल्डिंग में कंपन हो रहा है। इसके बाद रैपिड रेल कारिडोर का काम करा रहे अधिकारियों से बात की। उनका कहना था कि संबंधित बिल्डिंग के पास टनल निर्माण पूरा हो चुका है। यहां कोई काम नहीं हो रहा है।
अफसर बोले काम से नहीं संबंध
दिल्ली चुंगी के पास नाले का पानी जमा हो रहा था। इस वजह से इंडियन बैंक वाली एचपी हास्टिल बिल्डिंग में दिक्कत आई है। यहां पर सपोर्ट लगाए गए हैं। रैपिड रेल कारिडोर निर्माण के चलते कोई दिक्कत नहीं हुई है। नादिर अली बिल्डिंग में जहां पर कंपन आने की बात कही जा रही है वहां रैपिड रेल कारिडोर की टनल का निर्माण पूरा हो चुका है। उस जगह पर अब कोई काम नहीं हो रहा है। पुनीत वत्स, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआरटीसी