मेरठ में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, जरा सी आहट पर कांप रहे 20 घर, मकानों में दरार आने से दहशत में लोग

Meerut News लोगों का कहना है कि 60 फीट मिट्टी का कटान करने से भवनों में दरारें पड़ीं। एचपी हास्टल भवन से जुड़े अधिवक्ता राजन जैन ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा कि मकानों में दरार से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।