Move to Jagran APP

Coronavirus News: मेरठ में कोरोना का चक्रव्‍यूह भेदने की तैयारी, जनपद को 30 ब्लाकों में बांटकर निपटेंगे वायरस से

पिछले कुछ दिनों में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों का अध्ययन करके ऐसे स्थानों मोहल्लों की पहचान की गई है जहां लगातार कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों को शहर में 18 ब्लाक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 12 ब्लाकों में बांटा गया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Fri, 28 May 2021 12:30 AM (IST)Updated: Fri, 28 May 2021 12:30 AM (IST)
Coronavirus News: मेरठ में कोरोना का चक्रव्‍यूह भेदने की तैयारी, जनपद को 30 ब्लाकों में बांटकर निपटेंगे वायरस से
शहर में 18 और ग्रामीण क्षेत्र में 12 ब्लाक, अफसरों की अगुवाई में चलेगा अभियान।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण हालांकि अब जनपद में काफी कम हो गया है लेकिन कुछ इलाके अभी भी संक्रमण की चपेट में हैं। ऐसे क्षेत्रों में संक्रमण का सफाया करने के लिए जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को कुल 30 ब्लाकों में बांटकर वहां युद्धस्तर पर संक्रमण को खत्म करने का अभियान चलाया जाएगा। जिसकी अगुवाई सीडीओ, एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी, नगर आयुक्त तथा नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी करेंगे।

loksabha election banner

पिछले कुछ दिनों में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों का अध्ययन करके ऐसे स्थानों और मोहल्लों की पहचान की गई है जहां लगातार कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों को शहर में 18 ब्लाक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 12 ब्लाकों में बांटा गया है। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनीटाइजेशन तथा सर्विलांस कार्यों का विशेष अभियान चलाया जाएगा। शहर में नगर निगम, कसबों में नगर पालिका और नगर पंचायत तता ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज विभाग और खंड विकास अधिकारी सैनिटाइजेशन और सफाई कार्य कराएंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करके उनकी जांच कराएगा तथा घर घर का सर्वे करके बीमार लोगों की खोजबीन करेंगे। इस अभियान की अगुवाई के लिए जिलाधिकारी के बालाजी ने नगर निगम के नगर आयुक्त, सीडीओ, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी तथा सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। माना जा रहा है कि अफसरों की इस फौज ने ईमानदारी से काम किया तो कोरोना संक्रमण जल्द ही खत्म हो जाएगा।

शहर में बनाए गए 18 ब्लाक

ब्लाक का नाम ज्यादा मरीजों वालों क्षेत्रों के नाम

1. पुलिस लाइन सुभाषनगर, पुलिस लाइन, पुरानी मोहनपुरी, हनुमानपुरी, लक्ष्मीनगर

2. संजय नगर प्रभात नगर, पांडवनगर

3. पल्हेड़ा पल्लवपुरम, अंसल टाउन, डौरली, अक्षरधाम

4. कुंडा रिठानी, अच्छरोंडा, इंदिरापुरम

5. डफरिन स्वामीपाड़ा, पुरानी मोहनपुरी

6. मेडिकल जयभीमनगर, जाग्रति विहार, शास्त्रीनगर

7. शकूरनगर माधवपुरम, आर के पुरम

8. जाहिदपुर एल ब्लाक, जाहिदपुर

9. लल्लापुरा देवलोक कालोनी

10. तहसील किशनपाड़ा

11. कसेरुबक्सर कसेरूखेड़ा, सोफीपुर

12. कैंट सदर, थापरनगर, बेगमबाग, आदर्शनगर, आबूलेन

13. रजबन कासमपुर, कृष्णानगर, तोपखाना, विवेक विहार, लालकुर्ती छोटा बाजार

14. नंगला बट्टू नेहरू नगर, साकेत, फूलबाग कालोनी, मंगल पांडे नगर, वैशाली

15. साबुन गोदाम गोलाबढ़, जैन नगर, सरस्वति विहार

16. मलियाना 

17. राजेंद्र नगर शास्त्रीनगर सेक्टर 2, डी ब्लाक, एच ब्लाक, सेक्टर 10, प्रीत विहार

18. कंकरखेड़ा राम नगर, श्रद्धापुरी, सैनिक विहार, नटेशपुरम, मंगलपुरी

-------------------

ग्रामीण क्षत्र में बनाए गए 12 ब्लाक

ब्लाक का नाम ज्यादा मरीजों वाले गांव

1.सरूरपुर गोटका, खिवाई, भूनी, पाली, ईकड़ी

2. परीक्षितगढ़ जयङ्क्षसहपुर, जटोला, किला परीक्षितगढ़, मंसूरपुर

3. सरधना अलीपुर, सलावा, दौलतपुर, सकौती, खेड़ा

4. रजपुरा अम्हेड़ा, मुरलीपुर, कमालपुर, मामेपुर

5. मवाना अस्सा, काबली गेट, नंगली ईशा,

6. हस्तिनापुर हस्तिनापुर, बहसूमा

7. दौराला जलालपुर, बड़कली, सिवाया, दौराला, मटौर

8. खरखौदा खरखौदा

9. जानीखुर्द खानपुर, रवा, अझेड़ा, मोहम्मदपुर गूमी

10. रोहटा डालमपुर, पूठ

11. माछरा बहरोड़ा, महलवाला, शाहजहांपुर

12. भूडबराल गगोल, मोहिउद्दीनपुर, खेड़ा बलरामपुर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.