Move to Jagran APP

Coronavirus: इस नजदीकी से है मेरठ में कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली के पास स्थित मेरठ मंडल संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील है। अकेले मेरठ मंडल से सर्वाधिक 199 लोगों का सैंपल भेजा गया। 952 यात्री रडार पर हैं।

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 11:52 AM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 11:52 AM (IST)
Coronavirus: इस नजदीकी से है मेरठ में कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक खतरा
Coronavirus: इस नजदीकी से है मेरठ में कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक खतरा

मेरठ, [संतोष शुक्ल]। स्वाइन फ्लू से जूझता पश्चिमी उप्र कोरोना के हाई रिस्क जोन में आ गया है। दिल्ली ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया, वहीं विदेश से मेरठ आए 33 नए यात्रियों ने स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढ़ा दी है। पश्चिमी उप्र से कोरोना जांच के सर्वाधिक सैंपल लिए गए हैं, किंतु विदेश से मंडल में आए 148 यात्रियों तक स्वास्थ्य विभाग अभी पहुंच ही नहीं सका। इधर, सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली के पास स्थित मेरठ मंडल संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील है।

loksabha election banner

सर्विलांस टीम हाई अलर्ट

मंडलीय अधिकारी डा. अशोक तालियान बताते हैं कि पश्चिमी उप्र में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है। सर्विलांस टीम विदेश से आए यात्रियों की रिपोर्ट बना रही है। मेरठ से ऐसे नौ लोगों के सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें विदेश से लौटने के बाद कोरोना के लक्षण उभरे थे। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने गुरुवार को मेडिकल कालेज, सीएमओ, जिला अस्पताल, एवं लैब विशेषज्ञों के साथ लंबी वीडियो कांफ्रेंसिंग की है। उन्हें कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान करने, सैंपल लेने एवं आइसोलेशन वार्ड की बारीकियों को समझाया गया है।

85 बेडों का आइसोलेशन वार्ड

सीएमओ डा. राजकुमार बताते हैं कि मेरठ से दिल्ली के बीच रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है, इसीलिए स्वाइन फ्लू के मरीज भी बड़ी संख्या में मिले हैं। वायरल संक्रमण का रिस्क देखते हुए मेडिकल कालेज में 85 बेडों का प्रदेश का सबसे बड़ा आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है। गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में बड़ी संख्या में संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनकी मेरठ से सहारनपुर तक आवाजाही संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकती है।

कोरोना के खौफ में मेरठ मंडल

मंडल से कुल 952 यात्रियों में से 804 तक विभाग पहुंचा, जिनमें 199 लोगों की सैंपलिंग की गई। स्पष्ट है कि 148 यात्री अब भी सर्विलांस से बाहर रह गए। मंडल में अब तक तीन मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 61 मरीजों की रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी के अनुसार पश्चिमी उप्र में कोरोना के नए मरीज मिल सकते हैं।

आंकड़े बोलते हैं... 

जिला विदेश से आए यात्री इन तक पहुंची टीम सैंपल भेजे

गाजियाबाद 256 205 31

गौतमबुद्धनगर 492 463 148

मेरठ 134 86 09

बुलंदशहर 36 26 05

बागपत 21 16 04

हापुड़ 13 08 02 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.