Move to Jagran APP

Corona Vaccine In Meerut: एक बार फिर ड्राई रन के लिए तैयार है शहर, जानिए प्रशासन के इंतजाम

मेरठ में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि दोबारा माक ड्रिल को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं। सभी 35 केंद्रों पर एक-एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। हर केंद्र पर 15-15 लोग बुलाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के छह-छह कर्मचारी तैनात रहेंगे।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 11:50 AM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 11:50 AM (IST)
Corona Vaccine In Meerut: एक बार फिर ड्राई रन के लिए तैयार है शहर, जानिए प्रशासन के इंतजाम
वैक्‍सीन के बाद तबीयत बिगड़ने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इसे देखेगी।

मेरठ, जेएनएन। Corona Vaccine In Meerut कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों को दोबारा परखेगी। 11 जनवरी को 35 केंद्रों पर चलने वाले 69 सत्रों की पड़ताल होगी। टीकाकरण से पहले अंतिम ड्राई रन होगा। वैक्सीन लगने पर किसी की तबीयत बिगड़ी तो उसके इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 35 टीमें बनाई गई हैं। चार मेडिकल कालेजों में बेड आरक्षित किए गए हैं। उधर, 14 जनवरी के आसपास पहले चरण का टीकाकरण शुरू हो सकता है। मेरठ में इसकी तैयारियां तेजी से हो रही है। प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर है।

loksabha election banner

हर केंद्र में महज 15 लोगों को टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि दोबारा माक ड्रिल को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं। सभी 35 केंद्रों पर एक-एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। हर केंद्र पर 15-15 लोग बुलाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के छह-छह कर्मचारी तैनात रहेंगे। सुबह सवा नौ बजे टीकाकरण केंद्र सक्रिय कर दिए जाएंगे। तीन कमरे होंगे। एक में पंजीकरण, थर्मल स्कैनिंग और कागजातों की जांच होगी। दूसरे कमरे में टीका लगेगा और तीसरे कमरे में 30 मिनट तक बिठाकर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हुई तो निगरानी के लिए एडवर्स इफेक्ट फालोइंग इम्युनाइजेशन सेल गठित होगी। चार बड़े अस्पतालों को रिजर्व कर दिया गया है। मवाना रोड के आसपास बने टीकाकरण केंद्रों के लिए मेडिकल कालेज, बाईपास व सरधना रोड स्थित केंद्रों के लिए सुभारती, शहरी केंद्रों के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल और खरखौदा रोड पर बने केंद्रों के लिए एनसीआर मेडिकल कालेज में बेड आरक्षित किए गए हैं।

28 कोल्ड चेनों पर लगे सीसीटीवी

मेडिकल कालेज के अपर निदेशक कैंपस में स्थित रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर से लेकर सभी 28 कोल्ड चेनों को सीसीटीवी से जोड़ा गया है। इसकी मानीटरिंग नई दिल्ली से भी होगी। 12 बजे तक ट्रायल खत्म हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह ट्रायल पूरी तरह वैक्सीनेशन जैसा ही होगा। इसमें पुलिस एवं प्रशासन के अन्य विभागों के बीच समन्वय को भी बेहतर किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.