Move to Jagran APP

Corona Vaccination News: मेरठ में गहराया टीकाकरण, पहली डोज तकरीबन बंद, आज सिर्फ 600 डोज आवंटित

मेरठ में स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को कोई वैक्सीन नहीं मिली और मंगलवार के लिए सिर्फ 600 डोज का स्लाट बुक किया गया। ज्यादातर केंद्रों पर पहली डोज रोक दी गई है। स्टाक में उपलब्ध आठ हजार डोज का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में होगा।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Tue, 29 Jun 2021 07:34 AM (IST)Updated: Tue, 29 Jun 2021 07:34 AM (IST)
Corona Vaccination News: मेरठ में गहराया टीकाकरण, पहली डोज तकरीबन बंद, आज सिर्फ 600 डोज आवंटित
मेरठ में फिलहाल वैक्‍सीनेशन का संकट गहरा गया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में टीकाकरण का संकट और गहरा गया है। स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को कोई वैक्सीन नहीं मिली और मंगलवार के लिए सिर्फ 600 डोज का स्लाट बुक किया गया। ज्यादातर केंद्रों पर पहली डोज रोक दी गई है। स्टाक में उपलब्ध आठ हजार डोज का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में होगा। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि एक जुलाई को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलेगी। मंगलवार को 18-44 वर्ष वाले महज छह सौ लोगों को टीका लगेगा। इसी आयु वर्ग में आठ सौ लोगों को बूस्टर डोज दी जाएगी।

loksabha election banner

दो दिन के लिए सेंटर बंद

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 38 केंद्रों पर महज दूसरी डोज रह गई है। ऐसे में कई केंद्रों को दो दिन के लिए बंद किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि सोमवार को क्लस्टर के 28 सत्रों में 4960 के सापेक्ष 1807 लोगों को वैक्सीन लगी। 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को 936, वहीं 18-44 साल वालों के लिए 2344 लोगों को वैक्सीन दी गई। उधर, नियमित टीकाकरण के अंतर्गत 46 केंद्रों पर 12800 के सापेक्ष 8307 लोगों को टीका लगाया गया। कुल 97 केंद्रों पर 13 हजार से ज्यादा लोगों को प्रतिरक्षित किया गया। सीएमओ ने बताया कि जिले में 28 जून तक करीब आठ लाख लोगों को टीका लगा दिया गया है।

मेडिकल कालेज में हंगामा, कंकरखेड़ा में विरोध

वैक्सीन की किल्लत को लेकर हंगामा भी शुरू हो गया है। मेडिकल कालेज के टीकाकरण केंद्र पर टीका की कमी होने पर वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में किसी तरह उन्हें समझाया-बुझाया गया। वहीं कंकरखेड़ा में भी टीका केंद्र पर दो बजे के बाद पहुंचे लोगों को बिठा दिया गया। 10 व्यक्ति जुटने तक बैठे रहने का हवाला देकर बुजुर्गों को भी गर्मी में वहीं बैठाया गया। यहां पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि वे तीन दिन से आ रहे हैं, लेकिन यही बात कहकर लौटा दिया जा रहा है।

इनका कहना है

जिन देशों में टीकाकरण बेहतर हुआ, वहां कोरोना थम गया है। कोई भी वैक्सीन हो, ये वायरस के हर वैरिएंट पर कारगर है। टीका जरूर लगवाएं। अगर इसके बावजूद संक्रमण हुआ तो बीमारी गंभीर नहीं होगी।

- डा. पुनीत भार्गव, ईएनटी विशेषज्ञ

टीकाकरण का अब तक का हिसाब-किताब

आयु वर्गवार टीकाकरण

18-44: 364413

45-60: 355072

60 से ऊपर: 224308

पुरुष: 523014

महिला: 420522

कोविशील्ड: 811559

कोवैक्सीन: 132234

शनिवार को टीकाकरण की स्थिति

कुल टीकाकरण: 13071

कोविशील्ड: 12473

कोवैक्सीन: 598

18-44 आयु वर्ग: 8672

पहली डोज: 8600

(कोविशील्ड: 8307 कोवैक्सीन: 293 )

दूसरी डोज: 72

(कोविशील्ड: 14 कोवैक्सीन: 58 )

45 से ऊपर: 4399

ग्रामीण क्षेत्र: 1407

शहरी क्षेत्र: 2992

पहली डोज: 1807

ग्रामीण क्षेत्र: 486

शहरी क्षेत्र: 1321

दूसरी डोज: 2592

ग्रामीण क्षेत्र: 921

शहरी क्षेत्र: 1671

कोरेाना के छह मरीज मिले

मेरठ में सोमवार को 3975 सैंपलों की जांच में छह में कोरोना वायरस मिला है। किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 34 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं, वहीं 44 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 117 एक्टिव मरीज हैं और 18 डिस्चार्ज किए गए हैं। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में तीन मरीज भर्ती हैं। उधर, आइसीयू में म्यूकरमाइकोसिस का सिर्फ एक मरीज भर्ती है। फंगस वार्ड प्रभारी डा. वीपी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण थमने के साथ ही फंगस भी खत्म हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.