कोरोना संक्रमण बढ़ा, कालेज स्तर पर हेल्प डेस्क फिर से सक्रिय, सैनिटाइजेशन और मास्क के प्रयोग पर सख्ती
कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए एनएएस कालेज में हेल्प डेस्क फिर से सक्रिय किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने के लिए कालेज परिसर में कोरोना से बचाव को लेकर प्रचार किया जा रहा है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब कालेजों में अधिक सक्रियता बरती जा रही है। कोरोना वायरस से अधिक सतर्कता बरतने और कोविड-19 का कड़ाई से पालन करने के लिए एनएएस कालेज में छात्र- छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है।
सैनिटाइजेशन और मास्क प्रयोग बन सख्ती
एनएएस कालेज के प्राचार्य प्रो. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कालेज में खुले कोविड-19 डेस्क से कालेज के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों को हाथ सैनिटाइज करने, मास्क प्रयोग करने पर सख्ती बरती जा रही है। साथ ही कालेजों के शिक्षकों और छात्रों को कोरोना से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने लिए कहा गया। संयोजिका डा. अलका तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों में एनसीआर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने के लिए कालेज परिसर में कोरोना से बचाव को लेकर प्रचार किया जा रहा है। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 12 से 14 वर्ष, 15 से 17 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए और बूस्टर डोज के लिए व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सरधना से पुरा महादेव के लिए बस चलाने की मांग
मेरठ, जागरण संवाददाता। सरधना से पुरामहादेव के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग स्थानीय निवासियों ने की है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में इस आशय का पत्र भी दिया गया है। जिस पर रोडवेज इस रूट पर सर्वे कराने जा रहा है। सर्वे में यात्रियों की अनुमानित संख्या का आकलन कर रास्ते में पड़ने वाले स्टापों की सूची तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर बस चलाने का निर्णय लिया जाएगा। बतातें चलें कि पुरा महादेव में प्राचीन शिवलिंग की बड़ी मान्यता है। इसके साथ आरएम केके शर्मा ने भैसाली से अजमेर जाने वाली बसों के टाइम टेबल में सुधार के निर्देश जारी किए हैं। रात आठ और 10 बजे अजमेर के लिए बसें जाती हैं। वहीं जयपुर के लिए बस सेवा सुबह 10 बजे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।