Move to Jagran APP

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाईं किसानों की समस्‍याएं, कलक्‍ट्रेट तक निकाला जुलूस Meerut News

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप जुलूस निकाला। जीमखाना मैदान से जुलूस आरंभ हुआ जो कलक्ट्रेट पहुंचा।

By Prem BhattEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 03:00 PM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 03:00 PM (IST)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाईं किसानों की समस्‍याएं, कलक्‍ट्रेट तक निकाला जुलूस Meerut News
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाईं किसानों की समस्‍याएं, कलक्‍ट्रेट तक निकाला जुलूस Meerut News

मेरठ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप जुलूस निकाला। जीमखाना मैदान से जुलूस आरंभ हुआ, जो कलक्ट्रेट पहुंचा। जुलूस में धक्कामुक्की व फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष माइक से बार बार आह्वान करते रहे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक व पश्चिमी यूपी प्रभारी पंकज मलिक, प्रदेश महामंत्री व मंडल प्रभारी वीरेंद्र गुड्डू, प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी विदित चौधरी मेरठ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काज़ला व मेरठ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी के साथ जिमखाना मैदान में सैंकड़ों कांग्रेस नेताओं,पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ इकठ्ठा होकर किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाकर सरकार का विरोध किया।

loksabha election banner

नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े

विशेष रूप से गन्ना किसानों को उचित मूल्य ,समय से भुगतान व मौसम की खराबी से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा की मांग का जोर-शोर से नारे लगाते हुए मेरठ कलेक्ट्रेट की ओर जलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ते रहे। उत्तर प्रदेश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नही मिल रहा है। किसानों को उचित मूल्य के साथ साथ समय से फसल का भुगतान भी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उसे बहुत कठिनाई में जीवन जीना पड़ रहा है। किसान के आर्थिक हालात अच्छे नहीं है जबकि उसके ऊपर समय से सारे सरकारी व अन्य भुगतान के लिये भारी दबाव है। जिससे न केवल आर्थिक बल्कि सामाज़िक व मानसिक दबाव भी किसान के ऊपर है।

समस्‍याओं का सामना

दैनिक जरूरतों के लिए किसानों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीज,खाद,बिजली,पानी व अन्य सामान काफी महंगे है। किसान की दशा अपनी ही खेती में मज़दूर जैसी हो गयी है। किसान अन्नदाता है, वह राष्ट्र के लोगों के लिए अन्न बड़ी मेहनत से पैदा करता है। धूप, सर्दी व बारिश को सहन करते हुए हमारा पेट भरता है। किसानो के दुख दर्द को योगी सरकार को अनदेखा न करते हुए उसको गन्ने के मूल्य को रुपये 450 प्रति कुन्तल करना चाहिए। पराली जलाने वाले किसानों पर मुकदमा करना गलत है मुकदमा तुरंत वापस लेना चाहिए। सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव कर किसानों के हित में कार्य करना चाहिये, क्योंकि किसान ही देश की रीढ़ है।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व विधायक पंडित जय नारायण शर्मा,हरेंद्र अग्गरवाल,चौधरी यशपाल सिंह, अखिल कौशिक,इकरामुद्दीन अंसारी, मंजीत कोछड़,कृष्ण कुमार शर्मा कीशनी, युसुफ़ कुरेशी,धूम सिंह गुज्जर,राकेश मिश्रा,अदित्य शर्मा,अनिरुद्ध त्यागी,अशोक भारती,पंडित नवनीत नागर,अनिल शर्मा, मोहम्मद इमरान,सुधीर कान्त शर्मा,रंजन शर्मा,एडवोकेट शक्ति सिंह,नईम राणा,रागिब नज़ीर अंसारी,योगेंद्र सिंह,संजय गोयल,आबिद इशतय्याक,अनस सुल्तान,हरीश वशिष्ठ, केडीशर्मा,राजीव गौड़,पवन शर्मा आदि सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेसी रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.