Move to Jagran APP

CM Yogi in Meerut: मेरठ में आज सीएम योगी, प्रबुद्धजन सम्मेलन के मंच पर सवा घंटा रहेंगे योगी

मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आज आयोजित हो रहे नगरीय निकाय प्रबुद्धजन सम्मेलन के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवा घंटा रहेंगे। खतौली में जनसभा के बाद दोपहर 1.50 बजे पहुंचेंगे मेरठ। पुलिस लाइंस में हेलीपैड पर उतरेगा हेलीकाप्टर 3.35 बजे होंगे रवाना

By Jagran NewsEdited By: Taruna TayalPublished: Wed, 30 Nov 2022 10:57 AM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 10:57 AM (IST)
CM Yogi in Meerut: मेरठ में आज सीएम योगी, प्रबुद्धजन सम्मेलन के मंच पर सवा घंटा रहेंगे योगी
मेरठ में आज आएंगे सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ।

मेरठ, जागरण संवाददाता। विक्टोरिया पार्क में आज आयोजित हो रहे नगरीय निकाय प्रबुद्धजन सम्मेलन के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवा घंटा रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मंच से अपनी बात तो रखेंगे ही, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के चयनित प्रबुद्धजनों को सम्मानित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ प्रबुद्धजन भी अपने मन की बात कहेंगे। मंच से सम्मानित होने वाले लोगों की सूची तैयार करने में अधिकारी देर रात तक जुटे रहे। नगरीय निकाय प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार खतौली से उड़कर यहां पुलिस लाइंस में बनाए हेलीपैड पर दोपहर 1.50 बजे उतरेगा। यहां स्थानीय नेताओं से संवाद के बाद मुख्यमंत्री योगी करीब 2.15 बजे मंच पर पहुंचेंगे। यहां वह करीब सवा घंटा रहेंगे। इस दौरान योगी का कुछ चुनिंदा लोग स्वागत करेंगे और 50 से अधिक प्रबुद्धजनों को मंच से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा चार से पांच लोगों को मंच पर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने का मौका भी दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मंच से प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री, सांसद, विधायकों के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक भी मौजूद रहेंगे।

loksabha election banner

मंच से कहेंगे अपनी बात

मुख्यमंत्री के समक्ष प्रबुद्ध सम्मेलन में चार वक्ता मुख्य रूप से अपनी बात रखेंगे। अभी प्रसूती रोग विशेषज्ञ डा. मनीषा तोमर, उद्योगपति व आइआइए के अध्यक्ष सुमनेश अग्रवाल, एसडी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. ओमपाल सिंह, आर्किटेक्ट अंकित अग्रवाल और समाजसेवी व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सरबजीत कपूर के नाम मुख्य वक्ताओं की सूची में शामिल किए हैं। चर्चा के बाद वक्ताओं की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित मेरठ

स्वास्थ्य विभाग से पद्मश्री डा. उषा शर्मा, डा. अदीप मित्रा, डा. संदीप मित्तल, डा. नीरज कांबोज, डा. वीरोत्तम तोमर, डा. तनुराज सिरोही, उद्योग से रामकुमार गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, राजकुमार शर्मा, ज्ञानेंद्र अग्रवाल को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। ऐसे ही अन्य विभागों से प्रो. शिवराज सिंह, एमसी रस्तोगी, हरि विश्नोई, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अलका तोमर, रूपल चौधरी, पारुल चौधरी, प्रो. राकेश कुमार गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, पद्मश्री शीशराम, डा. अमित पाठक, प्रो. विघ्नेश त्यागी, अनुराग अग्रवाल, विनेश जैन, डा. वाचस्पति मिश्र, डा. रेनू अग्रवाल, डा. अलका तिवारी, प्रो. मनोज अग्रवाल, अनिता राणा, अनिल कुमार गांधी आदि को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.