Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Grid Scheme: यूपी के इस जिले में सड़क को 36 मीटर किया जा रहा चौड़ा, 47 करोड़ का बजट जारी

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    मेरठ में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड योजना के तहत गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। महायोजना 2031 में सड़क की चौड़ाई 45 मीटर दर्शाई गई है जबकि मौके पर यह 36 मीटर ही है। व्यापारियों ने मेडा की योजना पर सवाल उठाए हैं क्योंकि इससे उनकी दुकानें प्रभावित हो सकती हैं।

    Hero Image
    सीएम ग्रिड से बना रहे 36 मीटर चौड़ी सड़क, महायोजना में है 45 मीटर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के अंतर्गत गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक 47 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। बिजली केबल भूमिगत होगा। नाले-नालियों को ढककर ऊपर फुटपाथ बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटपाथ पर कुछ जगह बेंच रखने के साथ पार्किंग भी बनाई जाएगी। फुटपाथ पर अतिक्रमण रोकने को रेलिंग लगेगी और बीच में डिवाइडर बनेगा, जिस पर पौधे रोपे जाएंगे। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट के तहत 36 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है जबकि मेरठ महायोजना 2031 में यह 45 मीटर है।

    अतिक्रमण व अवैध निर्माण से मौके पर सड़क की चौड़ाई 36 मीटर ही रह गई है। सवाल उठ रहा है कि जब मौके पर चौड़ाई 36 मीटर है तो आखिर मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) द्वारा मेरठ महायोजना 2031 में इस सड़क को 45 मीटर कैसे दर्शा दिया गया।

    मेरठ महायोजना 2031 करीब एक साल पहले लागू हुई। इस महायोजना में गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर गांधी आश्रम से सोहराब गेट बस अड्डे होते हुए नई सड़क तक 45 मीटर रोड वाइंडिंग चिह्ति की गई है। यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता सतेन्द्र सिंह की मानें तो उनके मानचित्र अनुसार इस सड़क की चौड़ाई औसतन 36 मीटर है।

    गांधी आश्रम से सोहराब गेट बस अड्डे तक इस सड़क की चौड़ाई 36 मीटर व उससे आगे नई सड़क तक 40 मीटर है। नगर निगम सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत इस मार्ग का चौड़ीकरण करा रहा है। निर्माण के लिए लोनिवि के मानचित्र को ही आधार माना गया है। ऐसे में यहां व्यापारी सवाल कर रहे हैं कि मेडा ने बिना मौका मुआयना महायोजना में इस मार्ग को 45 मीटर चौड़ा कैसे दिखा दिया।

    मेरठ विवाह मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल का कहना है कि जिस समय मेरठ महायोजना बन रही थी, उन्होंने भी आपत्ति दर्ज कराई लेकिन इसे दरकिनार कर दिया गया। उनका कहना है, महायोजना के अनुसार इस मार्ग की चौड़ाई 45 मीटर मानी जाए तो मार्ग के दोनों ओर साढ़े चार-साढ़े चार मीटर सड़क के लिए जमीन को खाली कराना होगा।

    यह जमीन निजी है, जिस पर दोनों ओर पुराने समय से दुकानें, शोरूम आदि बने हैं। ऐसे में क्या प्राधिकरण इन भूखंड स्वामियों से जमीन क्रय कर सड़क को चौड़ा करेगा? उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों से उन्होंने कई बार यह सवाल किया लेकिन जवाब नहीं मिला। उप्र आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि कई बार उन्होंने इस कमी को प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष रखा, पर कमी दूर नहीं हुई।

    सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे मार्ग का निर्माण लोक निर्माण के मानचित्र अनुसार कराया जा रहा है। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। -सौरभ गंगवार, नगर आयुक्त

    मेरठ महायोजना मेरे आने से पहले तैयार की गई थी। सड़क भी काफी पहले से बनाई जा रही है। फिर भी 45 मीटर चौड़ाई की बात आई है तो इसकी पड़ताल कराएंगे। -संजय कुमार मीना, उपाध्यक्ष, मेडा