Move to Jagran APP

CCSU Meerut : 32 वां दीक्षा समारोह नौ मार्च को, 57 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल से मिलेगा मेडल, पूर्वाभ्‍यास कर परखी व्‍यवस्‍था

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का दीक्षा समारोह नौ मार्च को होगा। रविवार को समारोह की तैयारी को लेकर रिहर्सल की गई। इस दौरान दीक्षा समारोह से पहले कि सारी प्रक्रिया पूरी की गई। छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने पूर्वाभ्‍यास किया।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 06:09 PM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 06:09 PM (IST)
CCSU Meerut : 32 वां दीक्षा समारोह नौ मार्च को, 57 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल से मिलेगा मेडल, पूर्वाभ्‍यास कर परखी व्‍यवस्‍था
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 32 वां दीक्षा समारोह नौ मार्च को

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 32 वां दीक्षा समारोह नौ मार्च को होने जा रहा है। समारोह में किसी तरह की चूक न हो इसे ध्यान में रखते हुए रविवार को छात्रों और एनसीसी कैडेट्स ने पूर्वाभ्‍यास किया। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने कहा कि छात्र और छात्राओं ने अपनी कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में उनसे अपेक्षा की जाती है उनका व्यवहार सही होगा। वह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझेंगे कि उन्हें कब, कैसे और क्या बोलना है।

loksabha election banner

रिहर्सल के दौरान पूरी की गई संपूर्ण प्रक्रिया 

रिहर्सल के दौरान दीक्षा समारोह से पहले कि सारी प्रक्रिया पूरी की गई। किस क्रम में छात्रों को राज्यपाल से मेडल लेना है। समारोह में सभी कार्यक्रमों को लेकर रिहर्सल किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष, शिक्षक मौजूद रहे। दीक्षा समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य अतिथि गुजरात विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एमएन पटेल चौधरी, चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर एनके तनेजा व प्रति कुलपति बैठेंगे।

इन टापर्स को राज्यपाल से मिलेगा मेडल

57 टापर्स को राज्यपाल से मेडल मिलेगा। इसके अलावा अन्य पदक विश्वविद्यालय के पदाधिकारी दूसरे चरण में देंगे। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति रजत पदक एमपीएड के टापर स्टूडेंट मुकुल चौधरी को मिलेगा। जबकि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. शंकर शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक एमफिल हॉर्टिकल्चर के टॉपर शोभित शर्मा को मिलेगा। चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र प्रवीण कुमार और प्रांशु वर्मा दिया जाएगा। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ स्वर्ण पदक एमएससी की छात्रा निष्ठा को मिलेगा। स्वर्गीय श्री कैलाश प्रकाश पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्ण पदक व जगदेव शांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्ण पदक ए. गुप्ता स्वर्ण पदक, सुंदरलाल जैन स्वतंत्रता सेनानी स्वर्ण पदक इतिहास की छात्रा शिवांगी सिंह को मिलेगा। एमए इतिहास में टॉपर कशिश गुलाटी को स्वर्गीय प्यारेलाल शर्मा स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्ण पदक स्वर्गीय चौधरी शिवदयाल सिंह स्वतंत्र सेनानी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसके अलावा प्रायोजित पदक में एमए संस्कृत की संस्थागत टॉपर छात्रा सुरभि, प्राइवेट में जैनेंद्र भारती,एमए हिंदी में रेखा, एमए समाजशास्त्र में समीरा खान, एमए राजनीति विज्ञान में सौम्या श्रीवास्तव, अंग्रेजी में विंध्या गोयल, उर्दू में असरार अहमद, अर्थशास्त्र में चिराग सिंह, एमए संस्कृत में अनिका, एमए हिंदी में सचिन कुमार, प्रिंस पुनिया एमए समाजशास्त्र में और मास्टर इन जर्नलिज्म में अर्पणा त्यागी को स्वर्ण पदक मिलेगा। वाणिज्य व व्यवसायिक प्रशासन संकाय से एमकॉम में पूजा कुमारी, बीकाम में स्नेहा चौधरी, बीबीए में सोनल गोयल को स्वर्ण पदक मिलेगा। शिक्षा संकाय से शिक्षा शास्त्र में टॉपर छात्र शुभा मिश्रा, पूजा शर्मा और नेहा कश्यप को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। तकनीकी संकाय में छात्रा रुचि बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग को स्वर्ण पदक मिलेगा। एलएलबी में टापर प्रियंका सोनी को भी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। एमबीबीएस में मेघा गोयल को जीपीएस स्वर्ण पदक दिया जाएगा। विज्ञान संकाय में अनुकृति को एमफिल सांख्यिकी में सबसे अधिक अंक लाने पर स्वर्ण पदक मिलेगा। भौतिकी में हर्ष गोयल, एमएससी गृह विज्ञान में नेहा शर्मा को पदक मिलेगा। एमएससी जंतु विज्ञान में तानिया गोयल, एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स में मुस्कान त्यागी, एमएससी वनस्पति में दिव्यांशु, एमएससी रसायन विज्ञान में अंशु भारद्वाज, एमएससी गणित में शिवानी गोयल, एमएससी सूक्ष्म जीव विज्ञान में सृष्टि, एमएससी भौतिकी में प्रतिभा, एमएससी सांख्यिकी में बबीता, एमएससी में कृति, एमएससी अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी में अनु मलिक, एमएससी अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी में चंचल काकरान, बीएससी गृह विज्ञान में वंदना को मेडल मिलेगा। बीसीए में वंदना शर्मा, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में आस्था त्यागी और बीएससी गणित में रोहिल्ला को स्वर्ण पदक मिलेगा। इसके अलावा छात्रों को कुलपति स्वर्ण पदक और मेरिट सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.