Move to Jagran APP

अब 25 तक होंगे पहली मेरिट के दाखिले

जागरण संवाददाता, मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से जुड़े कालेजों में तीसरे दिन दाखिले न

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 08:10 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 08:10 PM (IST)
अब 25 तक होंगे पहली मेरिट के दाखिले
अब 25 तक होंगे पहली मेरिट के दाखिले

जागरण संवाददाता, मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से जुड़े कालेजों में तीसरे दिन दाखिले ने रफ्तार पकड़ी है। कालेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएससीएजी के दाखिले हो रहे हैं। पहले दो दिनों में करीब चार हजार दाखिले ही होने के बाद शुक्रवार को प्रवेश प्रक्रिया के तीसरे दिन शाम करीब सात बजे तक 5,775 दाखिले हुए। तीन दिनों में कुल मिलाकर अब तक 9,929 दाखिले मेरठ और सहारनपुर मंडल के कालेजों में हो चुके हैं। यूजी कक्षाओं में पहली मेरिट के अंतर्गत प्रवेश प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी। दाखिले की चाल धीमी देखते हुए विवि की ओर से प्रवेश तिथि बढ़ा दी है।

loksabha election banner

टीसी कर रही छात्रों को परेशान

कालेजों में दाखिले के लिए छात्रों से कक्षा 12वीं की टीसी मांगी जा रही है। यूपी बोर्ड के तमाम स्कूल फिलहाल बंद होने के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। स्कूल पहुंचने पर कोई नहीं मिल रहा है और कालेजों में दाखिले के लिए टीसी का दबाव बनाया जा रहा है। कुछ कालेजों ने तो छात्रों को समय दिया है लेकिन अधिकतर कालेज फार्म के साथ टीसी भी मांग रहे हैं। इधर यूपी बोर्ड के स्कूलों का कहना है कि छुट्टी के कारण पूरे दिन स्कूल में कोई नहीं मिल पाता है। सभी स्कूल दो जुलाई को खुलेंगे।

खुले हैं स्कूल कार्यालय, टीसी लें छात्र

छात्रों की समस्या पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में शिक्षण कार्य बंद रहता है लेकिन स्कूल कार्यालय खुले रहते हैं। स्कूलों में संबंधित बाबू की जिम्मेदारी टीसी तैयार कर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर कराकर छात्रों को प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि छात्र ऑफिस के समय में स्कूल पहुंचकर टीसी प्राप्त कर सकते हैं। किसी कोई परेशानी हो तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क करें, उनकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

यूजी प्रोफेशनल और पीजी में रजिस्ट्रेशन जारी

विवि से जुड़े कालेजों में स्नातक प्रोफेशनल कोर्स में 25 जून तक रजिस्ट्रेशन होंगे। परास्नातक कोर्स में 30 जून तक रजिस्ट्रेशन का मौका है। यूजी ट्रेडिशनल में रजिस्ट्रेशन न कराने वाले अभ्यर्थी यूजी प्रोफेशनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

------

शहर के कालेजों में दाखिले की स्थिति

डीएन कालेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीकॉम 400 65

बीएससी बायोलॉजी 240 32

----

इस्माईल पीजी कालेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 640 107

बीकाम सेल्फ फाइनेंस 80 02

बीएससी मैथ्स 120 05

---------

मेरठ कॉलेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 880 90

बीकाम 480 58

बीएससी बायो 480 60

बीएससी मैथ्स 480 49

बीएससी स्टेट 80 05

---------

एनएएस कालेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 560 27

बीकाम सेल्फ फाइनेंस 240 08

बीएससी बायो 80 02

बीएससी मैथ्स 160 14

बीएससी स्टेट 40 03

------------

आरजी पीजी कालेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 960 158

बीकाम सेल्फ फाइनेंस 160 32

बीएससी बायोलॉजी 240 42

-----

कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 425 89

बीकाम सेल्फ फाइनेंस 160 10

----

शहीद मंगल पांडे राजकीय ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

कोर्स कुल सीट प्रवेश

बीए 220 26

बीकॉम 80 03

बीएससी बायो 80 12

बीएससी मैथ्स 80 05

----

जिलेवार दाखिले की स्थिति

जिला बीए बीकॉम बीएससी बीएससीएजी

बागपत 506 108 244 22

बुलंदशहर 772 322 271 36

गौतमबुद्धनगर 163 50 43 00

गाजियाबाद 398 383 183 00

हापुड़ 419 166 134 08

मेरठ 1,136 287 387 14

मुजफ्फरनगर 542 400 220 31

सहारनपुर 1,279 419 331 38

शामली 343 136 109 09


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.