Move to Jagran APP

सीबीएसई तीरंदाजी : दूसरे दिन नोएडा के तीरंदाजों का दबदबा

सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में चल रही सीबीएसई नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने प्वाइंट्स में बढ़त लेकर प्वाइंट जीते।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 09:00 AM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 09:00 AM (IST)
सीबीएसई तीरंदाजी : दूसरे दिन नोएडा के तीरंदाजों का दबदबा
सीबीएसई तीरंदाजी : दूसरे दिन नोएडा के तीरंदाजों का दबदबा

मेरठ,जेएनएन। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में चल रही सीबीएसई नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने प्वाइंट्स में बढ़त लेकर प्वाइंट जीते। शनिवार को सीबीएसई ऑब्जर्वर टीपी शर्मा की देखरेख में हुई इवेंट्स में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा गया। उनहोंने बच्चों को तीरंदाजी के महत्व के बारे में भी बताया। इस अवसर पर आइटीबीपी के सीनियर कोच वेद कुमार, साई सोनीपत के कोच सत्यदेव प्रसाद आदि ने तीरंदाजों का हौसला बढ़ाया। तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। हर इवेंट में प्रथम दो स्थान पर विजेता रहने वाले तीरंदाजों को सीबीएसई की नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

loksabha election banner

दूसरे दिन इन तीरंदाजों का निशाना रहा अचूक

अंडर-14 बालक रिकर्व 50-50 मीटर

स्वर्ण : सार्थक गिरी, एमिटी इंटरनेशनल सेक्टर-एक वसुंधरा : 630

रजत : अंश कपूर, एमिटी इंटरनेशनल सेक्टर-एक वसुंधरा : 586

अंडर-14 बालिका रिकर्व 50-50 मीटर

स्वर्ण : रीत त्यागी, एमिटी इंटरनेशनल सेक्टर-एक वसुंधरा : 608

रजत : सारा दानिश, एमिटी इंटरनेशनल सेक्टर-एक वसुंधरा : 538

अंडर-14 बालक कंपाउंड 50-50 मीटर

स्वर्ण : तक्षय, बाल भारती स्कूल नोएडा : 439

रजत : एपी गौर, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल : 350

अंडर-14 बालिका कंपाउंड 50-50 मीटर

स्वर्ण : तनिष्का भटिया, प्रेसिडियम इंदिरापुरम : 622

रजत : याशी कौशिक, एससी डीएवी स्कूल नोएडा : 580 अंडर-17 बालक रिकर्व 50-50 मीटर

स्वर्ण : तपस्वीर खतियान, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून : 635

रजत : रुद्र सिंह कृष्ण, स्टेप आइ स्टेप स्कूल नोएडा : 626

अंडर-17 बालिक रिकर्व 50-50 मीटर

स्वर्ण : एम. मधुमिता, एससी डीएवी नोएडा : 567

रजत : जनपति सात्विका, एमिटी इंटरनेशनल वसुंधरा : 514

अंडर-17 बालक कंपाउंड 60-60 मीटर

स्वर्ण : रचित उपाध्याय, विद्याभारती स्कूल गाजियाबाद : 668

रजत : हर्ष पंवार, वनस्थली पब्लिक स्कूल बड़ौत : 662

अंडर-17 बालक कंपाउंड 60-60 मीटर

स्वर्ण : दिव्यांजलि वर्मा, सिल्वरलाइन स्कूल गाजियाबाद : 590

रजत : अंजलि पाल, वनस्थली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद : 464 अंडर-19 बालक रिकर्व 70-70 मीटर

स्वर्ण : दिव्यांश चौधरी, डीपीएस इंदिरापुरम : 448

अंडर-19 बालक कंपाउंड 50-50 मीटर

स्वर्ण : जय सिंह, दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून : 675

रजत : उज्ज्वल कुमार राय, बीडी सरस्वती विद्यामंदिर नोएडा : 652

अंडर-19 बालिका कंपाउंड 50-50 मीटर

स्वर्ण : सुनिधि बिजलवान, बलूनी पब्लिक स्कूल तिलवारी : 392


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.