UPPCL: बिजली चोरी व मीटर से छेड़छाड़ के खिलाफ चला अभियान, 16 के खिलाफ FIR; काटे गए 472 कनेक्शन
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली चोरी और मीटर से छेड़छाड़ के खिलाफ अभियान शुरू किया है। मेरठ में 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और 472 कनेक्शन काटे गए हैं। अभियान के तहत घर-घर जाकर चेकिंग की जा रही है और मीटरों की भी जांच की जा रही है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बिजली चोरी रोकने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का महाअभियान रविवार से आरंभ हुआ। जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली चोरी करने वाले 16 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।
शहर में अब्दुलापुर, घंटाघर और संजय नगर में तड़के चेकिंग की गई। तीन मामले ऐसे पाए गए जो कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे थे।मुख्य अभियंता धीरज सिन्हा ने बताया कि चार उपभोक्ताओं के घरों में लगे मीटर से छेड़छाड़ पाई गई। छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बताया कि एक माह तक अभियान जारी रहेगा।
मुख्य अभियंता जोन दो वाइएन राम ने बताया कि महाअभियान के तहत घर-घर जा कर चेकिंग की जा रही है। मीटरों की भी जांच की जा रही है। मवाना, सरधना में महाअभियान के तहत 25.84 लाख रुपये जमा कराया गया। मीटर टेंपर्ड करने वाले 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। 69 खराब मीटरों को बदला गया। 472 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। 1625 उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया।
सूचना देंगे तो एफआईआर दर्ज नहीं होगी
मुख्य अभियंता वाइएन राम ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता ने लालच वश या बहकावे में आकर मीटर से छेड़छाड़ कराई की है अगर वह सूचना देता है तो उस पर एफआइआर दर्ज नहीं कराई जाएगी। कुल जुर्माना का 25 प्रतिशत जमा कर मीटर बदल दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।