Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मंत्री आवास के सामने सांड ने बुजुर्ग को सींगों पर हवा में उठाकर पटका, आंत बाहर आई; Video वायरल

यूपी के मेरठ में जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने एक सांड ने बुजुर्ग को सिंगों पर उठाकर पटक द‍िया। सांड के हमले में बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट आई और पेट की आंत बाहर निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सांड को भगाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। घटना वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल है।

By sushil kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 06 Sep 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
सांड के हमले के बाद सड़क पर गिरे बुजुर्ग।- वीडियो ग्रैब

जागरण संवाददाता, मेरठ। गंगानगर के राजेंद्रपुरम में जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने सांड ने इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी के बुजुर्ग पिता को सींगों पर उठाकर हवा में उछाल कर पटक दिया। उनके सिर में गंभीर चोट आई और पेट की आंत बाहर निकल गई। सड़क के किनारे रखे ड्रम में सांड चारा खा रहा था। बुजुर्ग हाथ से छड़ी लेकर वहां से पैदल बेटे के शोरूम पर जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सांड को भगाकर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया।

गंगानगर बी-ब्लॉक निवासी प्रमोद अवंतिका का राजेंद्रपुरम के मुख्य बाजार में अवंतिका इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से शोरूम है। प्रमोद के 85 वर्षीय पिता कृपाल सिंह बुधवार की शाम को घर से निकल कर पैदल ही घूमते हुए दुकान पर जा रहे थे। रोजाना शाम के समय कृपाल सिंह घर से दुकान तक पैदल ही जाते हैं। कृपाल सिंह हाथ में छड़ी लेकर पैदल चलते हैं। जैसे ही बुजुर्ग राजेंद्रपुरम में रास्ते से गुजर रहे थे, वहीं पर बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक के आवास के सामने रखे ड्रम से सांड चारा खा रहा था, जैसे ही कृपाल सिंह सांड के सामने पहुंचे, तभी सांड से चलते चलते कृपाल सिंह को सींगों पर हवा में उठा लिया।

पांच फीट तक उछालकर सड़क पर पटका

करीब पांच फीट तक उछालकर सड़क पर पटक दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और सांड को भगाया। बुजुर्ग को उठाकर बैठाया गया। उनके सिर से खून बह रहा था, जबकि पेट से आंत बाहर निकल रही थी। तत्काल ही उनके बेटे प्रमोद को सूचना दी गई। वह दुकान से मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल ले गए, जहां देर रात तक उनका ऑपरेशन कराया गया। उसके बाद आईसीयू में रखा गया है।

मंत्री दिनेश खटीक के घर के बाहर सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सींग घुसाकर उन्हें जमीन पर पटक डाला। बुजुर्ग का पेट फट गया, हालत गंभीर है, ICU में भर्ती हैं। #UttarPradesh pic.twitter.com/SHSWpT27G5— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) September 6, 2024

सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो हुआ वायरल

घटना के बाद हरकत में आए नगर निगम के कर्मचारी सांड को वहां से ले गए। सांड के हमले की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें: Bahraich Wolf Attack: बहराइच में भेड़िए का आतंक बरकरार, फ‍िर क‍िया हमला; दादा-पोते समेत तीन घायल