Move to Jagran APP

Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, 53 मरीज हुए डिस्चार्ज

बुलंदशहर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 3612 हुई। बुधवार को एक दिन में जहां 15 पॉजिटिव मरीज मिले वहीं 53 मरीजों को कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया। इससे स्वास्थ्य अफसरों ने कुछ राहत महसूस की।

By Taruna TayalEdited By: Published: Wed, 30 Sep 2020 09:49 PM (IST)Updated: Wed, 30 Sep 2020 09:49 PM (IST)
Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, 53 मरीज हुए डिस्चार्ज
बुलंदशहर में कोरोना के 15 नए मरीज मिले।

बुलंदशहर, जेएनएन। पिछले कई दिनों के बाद संक्रमण काल में राहतभरी खबर आई। बुधवार को एक दिन में जहां 15 पॉजिटिव मरीज मिले वहीं 53 मरीजों को कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया। इससे स्वास्थ्य अफसरों ने कुछ राहत महसूस की। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 3612 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को 1500 लोगों की जांच की गई। इसमें कुल 15 नए मरीज सामने आए। इसमें शिकारपुर में तीन, स्याना में एक, खुर्जा में एक, बुलंदशहर में छह पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही गुलावठी, पहासू, अनूपशहर और नरौरा में एक-एक मरीज मिला है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 3612 हो गई है। इनमें 3103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 60 हो गई है। 449 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव का कहना है कि काफी दिन बाद ऐसा हुआ है कि पॉजिटिव मरीज मिलने से तीन गुना से भी अधिक मरीज ठीक हुए हैं। लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना की चेन बढ़ रही है। लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है और समझाया जा रहा है। लोग गाइडलाइन का पालन करेंगे तो कोरोना की चेन को आसानी से तोड़ा जा सकेगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.