Move to Jagran APP

मीडिया प्रबंधन के जरिए लोकसभा चुनाव का माहौल बनाएगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को मेरठ में मीडिया कार्यशाला आयोजित की। इसमें बताया गया कि कार्यकर्ता जब मीडिया से बात करें तो तथ्यों के आधार पर करें।

By Ashu SinghEdited By: Published: Sat, 29 Dec 2018 04:02 PM (IST)Updated: Sat, 29 Dec 2018 04:02 PM (IST)
मीडिया प्रबंधन के जरिए लोकसभा चुनाव का माहौल बनाएगी भाजपा
मीडिया प्रबंधन के जरिए लोकसभा चुनाव का माहौल बनाएगी भाजपा
मेरठ, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के मीडिया विभाग के जरिए जनता के बीच सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों को रखा जाएगा। जनता से किए गए जो वादे पूरे हुए हैं, उनके बारे में भी लोगों के बीच चर्चा की जाएगी।
मीडिया कार्यशाला आयोजित
आइआइएफटी में शुक्रवार को भाजपा पश्चिमी क्षेत्र की मीडिया कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि मीडिया विभाग से जुड़े कार्यकर्ता जब मीडिया से बात करें तो तथ्यों के साथ करें। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विजय अभियान के तौर पर सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
गौरव भाटिया ने बताईं योजनाएं
इससे पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं योगी सरकार के कार्यो को जनता के बीच रखने के लिए प्रेरित किया। भाजपा की क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रदेश के मीडिया संपर्क प्रमुख डा. तरुणकांत त्रिपाठी, पश्चिम क्षेत्र प्रभारी विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय समेत पश्चिम क्षेत्र के 19 जिला इकाइयों के मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, जिला मीडिया संपर्क प्रमुख व 14 लोकसभा क्षेत्रों से मीडिया टीम के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने किया।
बताओ हमारी सरकार ने जातिवाद मिटाया
प्रदेश प्रवक्ता डा. चंद्रमोहन ने कहा कि पार्टी की मीडिया टीम सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेगी। हमारी सरकार ने जातिवाद मिटाने का काम किया है। मीडिया टीम इसे जनता के बीच रखेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने पार्टी मीडिया प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि रैली, सभा और पार्टी के संगठनात्मक कार्यो के जरिए मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचना है।
दिखाई गई प्रधानमंत्री की फिल्म
मीडिया कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी फिल्म भी पार्टी के मीडिया पदाधिकारियों को दिखाई गई। ताकि वे प्रधानमंत्री के जीवन और उनके उद्देश्यों को जनता के बीच सही प्रकार से रख सकें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.